Hanuman Janmotsav : हनुमान जन्मोत्सव पर करें ये उपाय, बरसेगी हनुमान जी की कृपा
- Hanuman Janmotsav Upay : हर साल चैत्र शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि पर हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाता है। इसी दिन हनुमान जी ने माता अंजनी की कोख से जन्म लिया था। इस साल 12 अप्रैल, शनिवार को हनुमान जी का जन्मोत्सव मनाया जाएगा।

Hanuman Janmotsav Upay : हर साल चैत्र शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि पर हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाता है। इसी दिन हनुमान जी ने माता अंजनी की कोख से जन्म लिया था। इस साल 12 अप्रैल, शनिवार को हनुमान जी का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। इस पावन दिन विधि-विधान से हनुमान जी की पूजा-अर्चना की जाती है। हनुमान जी की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं। हनुमान जी की कृपा से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं। इस कलयुग में हनुमान जी की पूजा का महत्व बहुत अधिक है। किसी भी तरह की समस्या हो, हनुमान जी की पूजा- अर्चना करने से उस समस्या से हमेशा के लिए छुटकारा मिल जाता है। हनुमान जी की कृपा से व्यक्ति धनवान बन जाता है और जीवन सुखमय हो जाता है। हनुमान जी को प्रसन्न करना बहुत आसान होता है। आइए जानते हैं हनुमान जी की कृपा प्राप्त करने के लिए हनुमान जन्मोत्वस के दिन दिन क्या करें-
श्री राम नाम का सुमिरन करें
हनुमान जी को प्रसन्न करने का सबसे सरल उपाय है भगवान श्री राम के नाम का सुमिरन। आप श्री राम जय राम जय जय राम या सिया राम जय राम जय जय राम का सुमिरन कर सकते हैं। राम नाम का सुमिरन करने में भी कोई विशेष नियम नहीं होता है। आप कभी भी कहीं भी राम नाम का सुमिरन कर सकते हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार जो व्यक्ति नित्य राम नाम का सुमिरन करता है उस पर हनुमान जी की विशेष कृपा बनी रहती है।
हनुमान चालीसा का पाठ करें
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार हनुमान चालीसा के पाठ करने से सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं। हनुमान जन्मोत्सव के दिन एक से अधिक हनुमान चालीसा करने का प्रयास करें। हनुमान जी की कृपा प्राप्त करने के लिए नित्य हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए। हनुमान चालीसा का पाठ करने से हनुमान जी की विशेष कृपा प्राप्त होती है।
सुंदरकांड का पाठ करें
सुंदरकांड का पाठ करने से सभी तरह की समस्याओं से छुटकारा मिल जाता है। हनुमान जन्मोत्सव के दिन सुंदरकांड का पाठ अवश्य करें। हनुमान जी की कृपा प्राप्त करने के लिए सुंदरकांड का पाठ करना चाहिए। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार जिन लोगों में आत्मविश्वास की कमी है उन्हें नित्य सुंदरकांड का पाठ करना चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।