Happy Akshaya Tritiya Wishes in Hindi 11 Messages Photos Akshaya Tritiya 2025 Shayari Status Quotes Greetings Happy Akshaya Tritiya Wishes: अक्षय तृतीया पर 11 शुभकामनाओं, मैसेज व फोटो से दें अक्षय तृतीया की बधाई, एस्ट्रोलॉजी न्यूज़ - Hindustan
Hindi Newsधर्म न्यूज़Happy Akshaya Tritiya Wishes in Hindi 11 Messages Photos Akshaya Tritiya 2025 Shayari Status Quotes Greetings

Happy Akshaya Tritiya Wishes: अक्षय तृतीया पर 11 शुभकामनाओं, मैसेज व फोटो से दें अक्षय तृतीया की बधाई

Akshaya Tritiya Wishes in Hindi : 2025 में 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया का त्योहार बड़े धूम-धाम से मनाया जाएगा। अपनों का अक्षय तृतीया का दिन स्पेशल बनाने के लिए शेयर करें ये जबरदस्त शायरी, मैसेज व बधाई संदेश-

Shrishti Chaubey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 29 April 2025 08:04 PM
share Share
Follow Us on
Happy Akshaya Tritiya Wishes: अक्षय तृतीया पर 11 शुभकामनाओं, मैसेज व फोटो से दें अक्षय तृतीया की बधाई

Happy Akshaya Tritiya Wishes in Hindi: अक्षय तृतीया तिथि अक्षय अखंड और सर्वव्यापक है। चारों युगों में त्रेता युग का आरंभ भी इसी तिथि से हुआ था। अक्षय तृतीया सनातन धर्म में विशेष तिथि मानी जाती है। अक्षय तृतीया क्षय होने से बचाती है। इस दिन कोई भी स्थाई कार्य या स्थाई संपत्ति खरीदारी शुभ मानी जाती है। इस दिन भगवान श्री विष्णु के आराधना की जाती है। अपनों को अक्षय तृतीया की बधाई देने के लिए शेयर करें ये शुभकामनाएं-

अक्षय तृतीया पर 11 शुभकामनाओं, मैसेज व फोटो से दें अक्षय तृतीया की बधाई

सोने का रथ,

चांदी की पालकी,

बैठकर जिसमें लक्ष्मी मां हैं आई

देने आपके परिवार को खुशियां

और अक्षय तृतीया की बधाई

अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं

ये भी पढ़ें:अक्षय तृतीया के दिन करें तिजोरी से जुड़े 3 उपाय, बढ़ेगी समृद्धि
ये भी पढ़ें:कल अक्षय तृतीया पर 06 घण्टे 37 मिनट्स का उत्तम मुहूर्त, जानें पूजा-विधि, उपाय

घनर-घनर बरसे जैसे घटा,

वैसे ही हो धन की वर्षा,

मंगलमय हो यह त्योहार।

भेंट में आएं उपहार ही उपहार

अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं

खुशियों का पर्व है अक्षय तृतीया,

मस्ती की फुहार है अक्षय तृतीया,

लक्ष्मी पूजन का दिन है अक्षय तृतीया,

अपनों का प्यार है अक्षय तृतीया।

अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएं

स्नान-दान का ये पावन त्योहार,

आपके लिए लाये खुशियां हजार,

लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार,

हमारी शुभकामनाएं करें स्वीकार।

अक्षय तृतीया की बधाई

जगमग जले ये सुंदर दीप,

चारों तरफ रौशनी ही रौशनी हो,

मेरी है यही दुआ, इस अक्षय तृतीया पर

होठों पर आपके बस हंसी ही हंसी हो।

ये भी पढ़ें:अक्षय तृतीया पर न करें ये 6 गलतियां, जानें इस दिन क्या नहीं करना चाहिए
ये भी पढ़ें:दिल्ली, मुंबई, नोएडा समेत जानें अपने शहर का अक्षय तृतीया मुहूर्त

कुमकुम भरे कदमों से,

आए लक्ष्मी जी आपके द्वार,

सुख संपत्ति मिले आपको भरपूर

अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं

अक्षय तृतीया के इस पावन पर्व पर,

आइए हम सभी अपने जीवन को रोशन करें।

विष्णु जी और माता लक्ष्मी

का आशीर्वाद आप सभी पर बना रहे।

आपको और आपके प्रियजनों को

अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएं!

स्वर्ण समान रोशनी से झिलमिलाता आंगन हो

ऐसे झूम के आए यह अक्षय तृतीया

हर तरफ खुशियों का माहौल आपका हो।

अक्षय तृतीया के दिन धन-संपदा का क्षय न हो

अपनों में बढ़े प्यार,

खुशियां आपके घर में हों,

इसी के साथ बधाई हो,

आपको अक्षय तृतीया की

अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं

इस अक्षय तृतीया भगवान की कृपा आप पर बनी रहे,

आपको जीवन में सारी खुशियां मिलें।

आपके जीवन में कभी कोई दुख न आए,

अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं

आपके घर में धन की बरसात हो,

लक्ष्मी का वास हो,

संकटों का नाश हो,

शांति का वास हो,

अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं