Akshaya Tritiya Upay do these remedies for prosperity and money gain Akshaya Tritiya Upay: अक्षय तृतीया के दिन करें तिजोरी से जुड़े 3 उपाय, बढ़ेगी समृद्धि, एस्ट्रोलॉजी न्यूज़ - Hindustan
Hindi Newsधर्म न्यूज़Akshaya Tritiya Upay do these remedies for prosperity and money gain

Akshaya Tritiya Upay: अक्षय तृतीया के दिन करें तिजोरी से जुड़े 3 उपाय, बढ़ेगी समृद्धि

Akshaya Tritiya Upay : अक्षय तृतीया के दिन कुछ उपाय करने से धन संबंधित दिक्कतें कम हो सकती हैं। आइए जानते हैं कि अक्षय तृतीया के दिन तिजोरी से जुड़े कुछ खास उपाय-

Shrishti Chaubey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 29 April 2025 07:03 PM
share Share
Follow Us on
Akshaya Tritiya Upay: अक्षय तृतीया के दिन करें तिजोरी से जुड़े 3 उपाय, बढ़ेगी समृद्धि

Akshaya Tritiya Upay: इस साल अक्षय तृतीया पर सर्वार्थ सिद्धि योग के साथ शोभन और रवि योग का संयोग बन रहा है। इसके साथ ही लक्ष्मी नारायण राज योग का निर्माण हो रहा है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस योग में धन की देवी मां लक्ष्मी की पूजा करने और सोना खरीदने से शुभ फल की प्राप्ति होती है। पूरे साल में अक्षय तृतीया का दिन मांगलिक कार्य, खरीदारी सहित सभी प्रकार के शुभ कार्यों के लिए अक्षय माना है। यह एक स्वयंसिद्ध मुहूर्त है। इस दिन जो जोड़े विवाह के पवित्र गठबंधन में बंधते हैं, उनके दाम्पत्य जीवन में स्थायित्व रहता है। इसलिए इस दिन सबसे अधिक विवाह होते हैं। वैसे तो अक्षय तृतीया स्वयंसिद्ध मुहूर्त है, इस दिन कई शुभ योग भी रहेंगे, जिसके कारण भूमि, भवन, आभूषण सहित सभी प्रकार की स्थायी खरीदारी के लिए भी यह दिन काफी शुभ है। अक्षय तृतीया के दिन कुछ उपाय करने से धन संबंधित दिक्कतें कम हो सकती हैं। आइए जानते हैं कि अक्षय तृतीया के दिन तिजोरी से जुड़े कुछ खास उपाय-

ये भी पढ़ें:कल अक्षय तृतीया पर 06 घण्टे 37 मिनट्स का उत्तम मुहूर्त, जानें पूजा-विधि, उपाय
ये भी पढ़ें:दिल्ली, मुंबई, नोएडा समेत जानें अपने शहर का अक्षय तृतीया मुहूर्त

अक्षय तृतीया के दिन करें तिजोरी से जुड़े 3 उपाय, बढ़ेगी समृद्धि

शंख: धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, लक्ष्मी माता का संबंध शंख से भी माना जाता है। इसलिए अक्षय तृतीया के दिन धन की जगह या तिजोरी में शंख रख दें। इससे आपकी तिजोरी में मां लक्ष्मी का वास बना रहेगा।

कुबेर यंत्र: कुबेर देव धन के देवता माने जाते हैं। ऐसे में सुख-समृद्धि में वृद्धि के लिए आप अक्षय तृतीया के दिन तिजोरी में कुबेर यंत्र रख सकते हैं।

हल्दी की गांठ: अक्षत तृतीया के दिन हल्दी की पांच गांठ को लाल या पीले कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख दें। धार्मिक मान्यता के अनुसार, तिजोरी में हल्दी की गांठ रखने से कंगाली से राहत मिल सकती है व मां लक्ष्मी की कृपा दृष्टि बनी रहेगी।

ये भी पढ़ें:अक्षय तृतीया पर सोना-चांदी न ले सकें तो जरूर खरीदें ये चीजें, बढ़ेगी सुख-समृद्धि

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

जानें धर्म न्यूज़ , Rashifal, Panchang , Numerology से जुडी खबरें हिंदी में हिंदुस्तान पर| हिंदू कैलेंडर से जानें शुभ तिथियां और बनाएं हर दिन को खास!