अक्षय तृतीया पर न करें ये 6 गलतियां, जानें इस दिन क्या नहीं करना चाहिए
Akshaya Tritiya Pooja: कल अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर कुछ चीजों को करने से करियर व आर्थिक स्थिति भी प्रभावित हो सकती है। इसलिए संपन्नता बनाए रखने के लिए इस दिन कुछ कामों को करने से बचें-

Akshaya Tritiya Pooja: बुधवार, 30 अप्रैल के दिन 2025 की अक्षय तृतीया पूजा की जाएगी। सुबह 5:41 बजे से ही शुभ मुहूर्त शुरू है। अक्षय तृतीया पर भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना करने का विधान है। कल अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर कुछ कामों को करना अशुभ माना जाता है। मान्यता है कुछ कार्यों को करने से भगवान विष्णु व मां लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं।
अक्षय तृतीया पर न करें ये 6 गलतियां, जानें इस दिन क्या नहीं करना चाहिए
1. उधार- कल अक्षय तृतीया के दिन किसी को पैसे उधार देने से बचें। अक्षय तृतीया पर पैसे उधार देने से आर्थिक स्थिति पर नेगेटिव असर पड़ सकता है।
2. अंधेरा- अक्षय तृतीया के दिन घर के किसी भी कोने में अंधेरा न रखें। मान्यता है कि अंधेरा जहां होता है, वहां मां लक्ष्मी का वास नहीं होता है। खासतौर पर शाम के समय घर में अंधेरा न होने दें।
3. मास-मदिरा- अक्षय तृतीया के दिन भूलकर भी मास-मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए। इस दिन तामसिक भोजन का सेवन करने से भगवान विष्णु नराज हो सकते हैं।
4. काले वस्त्र- धर्मिक मान्यताओं के अनुसार, किसी भी शुभ अवसर या फिर पूजा-पाठ के दौरान काले रंग के कपड़े नहीं पहनने चाहिए। इसलिए अक्षय तृतीया के दिन काले रंग के कपड़े पहनने से बचें। भगवान विष्णु की असीम कृपा पाने के लिए इस दिन पीले रंग के वस्त्र धारण करना अत्यंत शुभ रहेगा।
5. अपमान- कोशिश करें की अक्षय तृतीया के दिन आप किसी का दिल न दुखाएं और वाद-विवाद से भी बचें। किसी का भी अपमान करने से बचें और न ही किसी का मजाक उड़ाएं।
6. फटे-पुराने कपड़े- अक्षय तृतीया के दिन कटे-फटे कपड़े पहनने से बचें। किसी भी त्योहार या शुभ मौके पर फटे या कटे कपड़े पहनना अशुभ माना जाता है। कहा जाता है की फटे-पुराने कपड़े पहनने से मां लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं।
डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।