Akshaya Tritiya Wishes in hindi: अक्षय तृतीया पर आपका धन हो अक्षय, आपकी हेल्थ हो अक्षय, आप भी दें अपनों को शुभकामनाएं
Akshaya Tritiya 2025 Wishes:अक्षय तृतीया का दिन बहुत शुभ माना जाता है। इस दिन को अबूझ मुहूर्त के नाम से जाना जाता है, इसलिए इस दिन कोई भी शुभ कार्य बिना मुहूर्त देखे किया जा सकता है।

अक्षय तृतीया का दिन बहुत शुभ माना जाता है। इस दिन को अबूझ मुहूर्त के नाम से जाना जाता है, इसलिए इस दिन कोई भी शुभ कार्य बिना मुहूर्त देखे किया जा सकता है। अक्षय तृतीया के दिन श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट खोले जाते हैं। वृंदावन में ठाकुर श्री बांके बिहारी के चरण दर्शन भी वर्ष में केवल एक बार इसी दिन होते हैं। इस दिन दान की बड़ी महिमा , आप इस दिन दान कर सकते हैं, जिसका अक्षय फल आपको हमेशा के लिए मिलता है। कहा जाता है कि इस दिन से एक कहानी के अनुसार,अक्षय तृतीया के दिन ही त्रेता युग की शुरुआत हुई थी और भगवान विष्णु के छठे अवतार, परशुराम का जन्म हुआ था। इसी दिन महाभारत के लेखक महर्षि वेद व्यास ने भगवान गणेश को महाकाव्य सुनाना शुरू किया था.। आपके लिए भी यह दिन शुभ है और इसी की कामना के साथ आप भी अपनों को इस दिन की शुभकामनाएं दे सकते हैं, इसके लिए आप यहां से विशेज चुन सकते हैं।
कर लो शुभ काम आज, अक्षय तृतीया का है मुहूर्त
अक्षय मिलेगा फल आज, अक्षय तृतीया का है मुहूर्त
अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं
कामयाबी मिलेगी आज हर काम में
लक्ष्मी मां बरसाएंगी धन
पाएंगे अपनों का प्यार
अक्षय तृतीया का है पावन पर्व
आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं
अक्षय तृतीया पर आज आपका हर दान अक्षय हो जाए
आपको मिले, मां लक्ष्मी का आशीर्वाद,
आज का दिन आपको अक्षय फल दे जाए
हैप्पी Akshaya Tritiya की शुभकामनाएं
इस अक्षय तृतीया पर मां लक्ष्मी की कृपा आफ पर बरसे, आपकी हर इच्छा पूरी हो
आपको और आपके परिवार को अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएं
अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं
अक्षय रहे सुख आपका
अक्षय रहे धन आपका
अक्षय रहे प्रेम आपका
अक्षय रहे स्वास्थ्य आपका