मुशायरा और कव्वाली के कार्यक्रम नहीं होंगे मेला पंडाल में
Saharanpur News - देवबंद में श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मेला सांप्रदायिक तत्वों के कारण प्रभावित हुआ। दशकों से चल रहे इस मेले में आल इंडिया मुशायरा और कव्वाली जैसे कार्यक्रमों को विरोध के चलते स्थानांतरित किया...

देवबंद पउप्र. ही नहीं देश में आपसी सौहार्द की मिसाल दिए जाने वाले देवबंद में दशकों से आयोजित श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मेला अपने आखिरी चरण में सांप्रदायिक तत्वों की भेट चढ़ गया। मेला पंडाल में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में आल इंडिया मुशायरा और कव्वाली का कार्यक्रम विरोध के सुलगते सुर के चलते चुपचाप मेला पंडाल से बाहर स्थानांतरित कर दिया। हालांकि इस संबंध में पालिका ईओ अनभिज्ञता जता रहे हैं।
श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी शक्तिपीठ पर लगने वाले मेले में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन दशकों से किया जाता रहा है। जिसके चलते मां के मेले को देश में सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल के रुप में पेश किया जाता था, लेकिन इस बार मेले में विरोध के वर्ग विशेष के प्रति सुर सुलगने के चलते मेले के दो बड़े कार्यक्रमों को अंतिम समय में आयोजकों को बदलने को मजबूर होना पड़ा। मंगलवार को आयोजित कव्वाली का कार्यक्रम जहां मेला परिसर से बहुत दूर भायला बाइपास रोड स्थित एक सभागार में किया। वहीं मुशायरे के लिए अभी स्थान देखा जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।