Drug Inspector Conducts Raid at Sealed Pharmacy Following Surprise Inspection ड्रग इंस्पेक्टर ने की सील दवा दुकान की जांच, Garhwa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsDrug Inspector Conducts Raid at Sealed Pharmacy Following Surprise Inspection

ड्रग इंस्पेक्टर ने की सील दवा दुकान की जांच

कांडी के प्रखंड मुख्यालय में एक दवा दुकान की जांच ड्रग इंस्पेक्टर कैलाश मुंडा ने की। एसडीएम संजय कुमार ने पहले इस दुकान पर छापामारी की थी। जांच में लाइसेंस से बाहर की दवाइयाँ और वेटरनरी दवाएं पाई गईं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाWed, 30 April 2025 01:33 AM
share Share
Follow Us on
ड्रग इंस्पेक्टर ने की सील दवा दुकान की जांच

कांडी, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय स्थित एक सील दवा दुकान की मंगलवार को ड्रग इंस्पेक्टर कैलाश मुंडा ने जांच की। मालूम हो कि एसडीएम संजय कुमार ने रविवार को प्रखंड मुख्यालय के एक दवा दुकान भास्कर ड्रग स्टोर नामक दुकान में औचक छापामारी की थी। उसके बाद से उक्त दुकान सील किया हुआ था। एसडीएम के निर्देश पर ड्रग इंस्पेक्टर उक्त दवा दुकान की जांच करने पहुंचे थे। एसडीएम ने बताया था कि दुकान में ऐसी भी दवाइयां पाई गई थीं जो प्रथम दृष्टया लाइसेंस की अनुमान्यता से बाहर हैं। ड्रग इंस्पेक्टर ने कहा कि दवा एसएच एक व प्रिसक्रिप्शन वाले दुकान से भी ज्यादा पाई गई। उसके अलावे दुकान में वेटरनरी की दवा व स्लाइन भी पाया गया। यह ऑब्जेक्शन के लायक है। जांच रिपोर्ट लाइसेंसिंग अथॉरिटी को भेजा जा रहा है कि दुकान में क्या-क्या पाया गया। उन्होंने कहा कि जो सीजर लिस्ट बनाए हैं उसको चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट को दिया जाएगा। यह पूछने पर कि मजिस्ट्रेट को क्यों तो उन्होंने कहा कि प्रपत्र 16 अगर गठित होता है तो प्रोसिडिंग सीजेएम को देना पड़ता है। ड्रग इंस्पेक्टर को दवा दुकान जांच के लिए सोमवार को ही आना था लेकिन वह एक दिन बाद पहुंचे। प्रखंड मुख्यालय की हालत है कि पिछले तीन दिनों से जांच व छापेमारी के डर से प्रखंड की अधिसंख्य दवा दुकान व क्लिनिक बंद हैं। उससे मरीज के साथ आए हुए लोगों को दवाओं के लिए भटकते देखा गया। मालूम हो कि प्रखंड मुख्यालय कांडी इकलौता मुख्यालय है जहां के सरकारी अस्पताल में कोई डॉक्टर नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।