Happy Baisakhi Wishes: बैसाखी पर 11 शुभकामनाओं, मैसेज व फोटो से दें बैसाखी की बधाई
- Baisakhi Wishes in Hindi : 2025 में 13 अप्रैल को बैसाखी का त्योहार बड़े धूम-धाम से मनाया जाएगा। बैसाखी का जश्न उत्तर भारत और विशेष रूप से पंजाब और हरियाणा में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है।

Happy Baisakhi Wishes in Hindi: आप सभी को बैसाखी की लख-लख बधाइयां। आज रविवार के दिन 2025 की बैसाखी का त्योहार मनाया जाएगा। आज के खास मौके पर अपनों की बैसाखी स्पेशल बनाने के लिए शेयर करें बैसाखी की ये शुभकामनाएं-
बैसाखी पर 11 शुभकामनाओं, मैसेज व फोटो से दें बैसाखी की बधाई
तुस्सी हंसदे ओ सानू हंसान वास्ते
तुस्सी रोन्ने ओ सानूं रुआण वास्ते
इक वार रुस के ते विखाओ सोणेयो
मर जावांगे तुहाणूं मनान वास्ते
बैसाखी दा दिण है खुशियां मणान वास्ते
बैसाखी 2025 पर आप सभी को
ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाइयां।
नए दौर, नए युग की शुरुआत,
सत्यता, कर्तव्यता हो सदा साथ,
बैसाखी का यह सुंदर पर्व,
सदैव याद दिलाता है मानवता का पाठ
बैसाखी की शुभकामनाएं
बैसाखी आई, भंगड़ा पाओ,
खुशी मनाओ, मिलकर सब भाई
बैसाखी 2025 पर आप सभी को
ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाइयां।
ठंडी हवा का झौंका है,
पर तेरे बिना अधुरा है,
तुम लौट आओ हमनें खुशियों को रोका है,
बैसाखी की शुभकामनाएं।
अन्नदाता की खुशहाली
और समृद्धि के पर्व
बैसाखी 2025 पर आप सभी को
ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाइयां।
सुबह से शाम तक वाहे गुरु की कृपा,
ऐसे ही गुजरे हर एक दिन
न कभी हो किसी से गिला-शिकवा
एक पल न गुजरे खुशियों बिन
नच ले गाले सबके साथ,
आई है बैसाखी लेकर खुशियों की सौगात,
मस्ती में झूम और खीर पूड़े खा,
सिर पर सदा बना रहे वाहे गुरु का हाथ
बैसाखी 2025 पर आप सभी को
ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाइयां।
ओह खेतां दी महक,
ओह झूमरां दा नचना,
बड़ा याद आउंदा है,
तेरे नाल मनाया होया हर साल याद औंदा है,
दिल करदा है तेरे कोल आके वैसाखी दा आनंद लै लां,
की करां न मिलन दी मजबूरी,
फिर वी दोस्त तू मेरे दिल विच रेहंदा हैं!
बैसाखी 2025 पर आप सभी को
ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाइयां।