फोटो 2 : अनुमंडल अस्पताल दलसिंहसराय में विधिक जागरूकता शिविर में भाग लेती पैनल अधिवक्ता आदि
दलसिंहसराय के अनुमंडल अस्पताल में शनिवार को विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इसमें पैनल अधिवक्ता उषा कुमारी ने मानसिक रूप से अस्वस्थ एवं बौद्धिक दिव्यांग लोगों को कानूनी सहायता प्रदान करने की...

दलसिंहसराय। अनुमंडल अस्पताल दलसिंहसराय में शनिवार को अनुमंडल विधिक सेवा समिति के तत्वावधान में शनिवार को विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पैनल अधिवक्ता उषा कुमारी ने मानसिक रूप से अस्वस्थ एवं बौद्धिक दिव्यांग लोगों के कल्याण को लेकर नालसा की योजना के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस योजना का उद्देश्य ऐसे लोगों को कानूनी सहायता प्रदान करना है। जो आर्थिक या सामाजिक रूप से कमजोर हैं और मानसिक स्वास्थ्य समस्या के कारण कानूनी सहायता प्राप्त करने में असमर्थ हैं। कानूनी सहायता प्राप्त करने हेतु आवेदन देने की प्रक्रिया के बारे में भी अधिवक्ता ने शिविर में चर्चा की। इस अवसर पर पारा विधिक स्वयं सेविका सुप्रिया भारती, अस्पताल प्रबंधक चंदन एवं एएनएम स्कूल की छात्रायें उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।