Land Survey Initiated for Development in Bettiah Key Steps Taken विश्वमित्र मार्केट की राज के अमीनों ने की पैमाइश, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsLand Survey Initiated for Development in Bettiah Key Steps Taken

विश्वमित्र मार्केट की राज के अमीनों ने की पैमाइश

बेतिया में राज की सम्पत्ति की सरकार होने के बाद भूमि की पैमाइस की जा रही है। विश्वमित्र मार्केट के पास खेसरा नंबर 5238 की पैमाईश सफलतापूर्वक संपन्न हुई। दो टीमों ने सटीक माप लेने के लिए विशेषज्ञ...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाSun, 13 April 2025 02:14 AM
share Share
Follow Us on
विश्वमित्र मार्केट की राज के अमीनों ने की पैमाइश

बेतिया, एक संवाददाता । बेतिया राज की सम्पत्ति सरकार की होते ही भूमि की पैमाइस लगातार कराई जा रही है। शहर को विकसित व मॉडल बनाने के लिए राज की जमीनों की पैमाइस की जा रही है। नगर के राज इंटर कॉलेज स्थित विश्वमित्र मार्केट के समीप खेसरा नंबर 5238 भूमि की पैमाईश शनिवार को सफलतापूर्वक संपन्न हुई। बेतिया राज मैनेजर अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि इस पैमाईश के लिए दो टीमों का गठन किया गया था। टीम में शामिल सदस्यों में अमीन अनूप कुमार, म. हाकिम हिरामन, मंजीत कुमार और वीरेंद्र प्रसाद शामिल थे। ये सभी विशेषज्ञ मिलकर पैमाइश के कार्य को अंजाम देते रहे। उन्होंने सही और सटीक माप लेने के लिए आवश्यक उपकरणों का इस्तेमाल किया, ताकि भूमि के वास्तविक आकार और सीमा का निर्धारण किया जा सके। इस पैमाइश का उद्देश्य भूमि के अधिकारों को स्पष्ट करना और किसी भी प्रकार के विवादों से बचना है। आगे की प्रक्रिया में इस माप के आधार पर संबंधित दस्तावेज तैयार किए जाएंगे, जिससे भूमि संबंधी सभी प्रक्रियाएं सुचारू रूप से चल सकेंगी। यह कार्य स्थानीय विकास और योजनाओं के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।