जमुई: लछुआड़ महोत्सव का होगा आयोजन 16 को, शीर्ष कलाकार देंगे अपनी प्रस्तुति
जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा ने बताया कि 16 अप्रैल को लछुआड़ महोत्सव का आयोजन काली मंदिर के पास होगा। इस कार्यक्रम का उद्घाटन शाम 07:00 बजे होगा, जिसमें मशहूर कलाकार सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ देंगे।...

जमुई। जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा ने बताया कि भगवान महावीर स्वामी जी की पावन धरा पर अवस्थित लछुआड़ थाना के निकट काली मंदिर के समीप भूखंड पर 16 अप्रैल को लछुआड़ महोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है। बिहार सरकार , पर्यटन विभाग के निर्देश पर जिला प्रशासन के द्वारा कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन नामित तिथि को संध्या 07:00 बजे किया जाएगा। समारोह के शुभारंभ के बाद मशहूर कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे और उपस्थित जनों को मनोरंजन के सागर में डुबोएंगे। एक दिनी रोचक सांस्कृतिक कार्यक्रम से महोत्सव को भव्यता प्रदान की जाएगी। 16 अप्रैल को रात्रि में सुर लहरी थमेगी और कार्यक्रम का विधिवत समापन किया जाएगा। जिलाधीश ने कहा कि लछुआड़ महोत्सव को भव्यातिभव्य बनाने के लिए हर संभव प्रयास जारी है। आकर्षक पंडाल का निर्माण प्रगति पर है। महिला , पुरूष एवं बच्चों के बैठने का खास इंतजाम रहेगा। जिले के जनप्रतिनिधियों के साथ गणमान्य लोगों को कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए आमंत्रित किए जाने का सिलसिला भी जारी है। उन्होंने जिलावासियों से गुजारिश करते हुए कहा कि आप निर्धारित तिथि को तय समय पर लछुआड़ स्थित कार्यक्रम स्थल पहुंचें और एक दिनी सांस्कृतिक महोत्सव का आनंद लें। उन्होंने जोशीले अंदाज में कहा कि इस बार लछुआड़ महोत्सव अलग अध्याय लिखेगा।
सर्वविदित है कि लछुआड़ महोत्सव को लेकर भगवान महावीर स्वामी जी के प्रति जैन समुदाय ही नहीं वरन जमुई वासियों की आस्था का तरंग आसमान छूने लगा है। एक दिवसीय महोत्सव की रूपरेखा तैयार हो चुकी है। समारोह को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद दिख रहा है। लछुआड़ और आस - पास के क्षेत्रों में महोत्सव को लेकर उत्साह अवलोकित हो रहा है। जिला प्रशासन लछुआड़ महोत्सव को लेकर सजग और सचेत दिख रहा है। सभी बिंदुओं पर खास निगाह रखी जा रही है। महोत्सव को लेकर हर वर्ग में उमंग और उत्साह नजर आ रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।