Uttarakhand CM Dhami Advocates Unity Against Divisive Forces उत्तराखंड एक, यहां के लोग एक, बांटने की जगह नहीं: सीएम, Haridwar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaridwar NewsUttarakhand CM Dhami Advocates Unity Against Divisive Forces

उत्तराखंड एक, यहां के लोग एक, बांटने की जगह नहीं: सीएम

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि कुछ लोग उत्तराखंड के लोगों को बांटने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनके जीते जी राज्य की एकता और सामाजिक समरसता पर कोई आंच नहीं आ सकती। सीएम ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारSun, 13 April 2025 05:35 PM
share Share
Follow Us on
उत्तराखंड एक, यहां के लोग एक, बांटने की जगह नहीं: सीएम

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश में पिछले कुछ समय में कुछ लोगों ने अनेक प्रकार से यहां के लोगों को एक दूसरे से बांटने का काम किया। विघटनकारी तत्व अपने राजनैतिक स्वार्थों के चलते समाज को क्षेत्रवाद और जातिवाद के नाम पर बांटने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसे लोगों को मैं स्पष्ट कह देना चाहता हूं कि मेरे जीते जी उत्तराखंड की एकता, अखंडता और सामाजिक समरसता पर किसी भी प्रकार की कोई आंच नहीं आ सकती। मैं यह कहना चाहता हूं कि हम सब उत्तराखंड के लोग है। उत्तराखंड एक है। बांटने की मानसिकता का उत्तराखंड में कहीं कोई स्थान नहीं है। यह बातें मुख्यमंत्री ने वैश्य समाज के कार्यक्रम के दौरान कही। रविवार को सीएम हरिद्वार दौरे पर रहे। इस दौरान सीएम ने 50 वें स्वर्ण जयंती समारोह के मौके पर महाराजा अग्रसेन अग्रवाल आश्रम ट्रस्ट भूपतवाला में नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया। लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अग्रवाल आश्रम ट्रस्ट गत 50 वर्षों से समाज सेवा, धार्मिक जागरण, सांस्कृतिक संरक्षण और मानव कल्याण से जुड़े कार्यों में समर्पित भाव से निरंतर कार्य कर रहा है। कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि आज लोकार्पित किया भव्य सत्संग भवन और घाट न केवल आध्यात्मिक साधना का एक प्रमुख केंद्र बनेगा, बल्कि सामाजिक एकता को भी पुष्ट करेगा। सेवा यात्रा से जुड़े ट्रस्ट के सभी पदाधिकारियों, सहयोगियों, दानदाताओं और कार्यकर्ताओं को साधुवाद देता हूं। कहा कि महाराजा अग्रसेन भारतीय समाज के ऐसे आदर्श नायक थे, जिनका संपूर्ण जीवन जनसेवा, सद्कर्म और समाज कल्याण के लिए समर्पित रहा। अग्रवाल समाज ने भी प्रत्येक संकट में, चाहे कोरोना काल का समय हो, केदारनाथ त्रासदी हो या कोई और आपदा हो, हमेशा आगे बढ़कर देश और समाज के लिए कार्य किया है। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में हमारी सांस्कृतिक परंपराओं के संरक्षण और संवर्धन की दिशा में कार्य किया जा रहा है। ‘लोकल फॉर वोकल, ‘मेक इन इंडिया, ‘मेड इन इंडिया और ‘स्टार्टअप इंडिया जैसी पहलों के माध्यम से 'आत्मनिर्भर भारत' के सपने को साकार करने की दिशा में भी ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। पीएम के मार्गदर्शन में आज राज्य का समग्र विकास सुनिश्चित हो रहा है। यही कारण है कि आज हमारा राज्य ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में एचीवर्स और स्टार्टअप रैंकिंग में लीडर्स की श्रेणी में आया है। इतना ही नहीं, हमें नीति आयोग द्वारा जारी एसडीजी इंडेक्स रिपोर्ट में सतत विकास के लक्ष्यों को प्राप्त करने में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। हमारा राज्य युवाओं को रोजगार देने में भी अग्रणी राज्य बनकर उभरा है। हमने एक वर्ष में बेरोजारी दर में 4.4 प्रतिशत की कमी लाकर राष्ट्रीय औसत को भी पीछे छोड़ दिया है। हमारी सरकार देवभूमि उत्तराखंड के सांस्कृतिक मूल्यों और डेमोग्राफी को संरक्षित रखने के प्रति भी पूर्ण रूप से संकल्पबद्ध है। इस मौके पर महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी, सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, विधायक मदन कौशिक, मेयर किरण जैसल, गणपत लाल गोयल, डॉ. नंदकिशोर गर्ग, अतुल श्रीनिवास गर्ग, हरि चंद अग्रवाल, दीवान चंद गुप्ता, अतुल गुप्ता, किशन गुप्ता आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।