बधाणीताल में होगा दो दिवसीय महोत्सव
जखोली के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल बधाणीताल में सोमवार वैशाखी को बधाणीताल महोत्सव शुरू होगा। दो दिवसीय महोत्सव को लेकर मेला समिति ने तैयारियां पूरी कर ली

जखोली के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल बधाणीताल में सोमवार वैसाखी को बधाणीताल महोत्सव शुरू होगा। दो दिवसीय महोत्सव को लेकर मेला समिति ने तैयारियां पूरी कर ली है। मेले में नंदा देवी की डोली आकर्षण का केन्द्र होगी। जबकि लोक गायक एवं स्थानीय कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएगी। बधाणीताल पर्यटन विकास समिति के सहयोग से आगामी 14 एवं 15 अप्रैल को 35वां महोत्सव आयोजन किया जाएगा। मेले का शुभारंभ मेले का शुभारंभ रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी करेंगे। मेले में पहले दिन मां नंदा की डोली नृत्य कर भक्तों को अपना आशीर्वाद देंगी। बधाणी एवं गेंठाण में रंग बिरंगी मछलियां एवं विष्णु सरोवर में आरती का दृश्य भी लोगों के आकर्षण का केन्द्र रहेगा। इसके अलावा मेले में त्रियुगीनारायण सांसकृतिक कला मंच बधाणीताल की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी जाएंगी। लोक गायक बीरेन्द्र राजपूत, अंजली खरे, चन्द्र सिंह पंवार समेत कई स्थानीय कलाकारों की ओर से रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।
समिति के संरक्षक महावीर पंवार एवं अध्यक्ष मोर सिंह धिरवाण ने बताया कि मेले को भव्य रूप देने के लिए लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। मेले में लेाक गायकों के साथ ही स्थानीय कलाकार अपने कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे। उन्होंने अधिक से अधिक जनता से मेले स्थल पहुंचकर मेले का आनंद लेने का आह्वान किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।