नगर पालिका अधिकारियों ने अवैध निर्माण कार्य रोका
Hapur News - सड़क पर ही बना रहे थे वजूखाना, तहसील टीम करेगी जमीन का पैमाइशनगर पालिका कर्मचारियों ने अवैध निर्माण कार्य रोकानगर पालिका कर्मचारियों ने अवैध निर्माण

नगर पालिका परिषद के अंर्तगत मोहल्ला इस्लाम नगर में मुस्लिम समुदाय के लोग मस्जिद के सामने सड़क पर वजूखाना का निर्माण कर रहे थे। रविवार को नगर पालिका को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने वजूखाने का निर्माण कार्य रोक दिया। इसके बाद मुस्लिम समुदाय ने रजिस्टर्ड बैनामा दिखाया। नगर पालिका अधिकारी जमीन की पैमाइश कराने की बात को कह कर लौट गए।
नगर पालिका को शिकायत मिली कि श्री चंडी विद्यालय इंटर कॉलेज के पीछे मोहल्ला इस्लाम नगर में मस्जिद कमेटी द्वारा सड़क पर ही वजूखाने का निर्माण कराया जा रहा है। शिकायत के आधार पर अधिशासी अधिकारी इंद्रपाल सिंह के आदेश पर अधिकारियों ने मौके पर जाकर देखा तो सड़क पर पिलर बनाने के लिए सरिये खड़े कर ईंट लगाने का कार्य चल रहा था। मस्जिद कमेटी का कहना है कि इस रास्ते का रजिस्टर्ड बैनामा हमारे पास में है। अधिकारियों ने कहा कि तहसील की टीम जमीन की पैमाइश करेगी। तब तक निर्माण कार्य नहीं होने दिया जाएगा। सर्वे के बाद जो भी चीजे सामने आएंगी। उसी के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।
वर्जन----------------
पालिका की टीम मौके पर पहुंची है। मस्जिद कमेटी ने अधिकारियों को अपने पक्ष में दस्तावेज दिखाए गए है। जमीन की पैमाईश के बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा।
इंद्रपाल सिंह, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद
---------------------------------------------
सरकारी सड़क, सरकारी जमीन पर निर्माण कराने की परंपरा हो गई है। सरकारी सड़क जमीन पर किसी भी प्रकार का निर्माण नहीं होने दिया जाएगा। अगर कोई निर्माण करता है तो हटाया जाएगा।
विभू बंसल, चेयरमैन, नगर पालिका परिषद
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।