अस्पताल की टूटी चारदीवारी, दहशत में स्वास्थ्यकर्मी
Gangapar News - उरुवा, हिन्दुस्तान संवाद। सीएचसी रामनगर परिसर की चहारदीवारी वर्षों से कई जगहों पर टूटी हुई

सीएचसी रामनगर परिसर की चहारदीवारी वर्षों से कई जगहों पर टूटी हुई है, जिससे अस्पताल और कॉलोनी में बाहरी और अनाधिकृत लोगों का बेरोकटोक आना-जाना लगा रहता है। इससे न केवल अस्पताल परिसर की सुरक्षा खतरे में पड़ी है, बल्कि कॉलोनी में रह रहे स्वास्थ्यकर्मी भी लगातार डर के साये में जी रहे हैं। सीएचसी अधीक्षक डॉ. ओम प्रकाश ने बताया कि इस समस्या को लेकर कई बार उच्चाधिकारियों को लिखित रूप में प्रार्थना पत्र दिया गया है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने बताया कि एक माह पूर्व अस्पताल परिसर स्थित शिव मंदिर में चार बार चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, जिससे यह स्पष्ट है कि चोरों के हौसले बुलंद हैं और सुरक्षा व्यवस्था नाकाफी है। स्वास्थ्य कर्मी कमला नेहरू,साबिर अली,असर्फी देवी और एएनएम रीता राय, प्रीति, केतकी वर्मा, शोभा सिंह, प्रियंका सहित फार्मासिस्ट महेंद्र सिंह, टीपी ओझा, देव कुमार प्रजापति, नीरज वर्मा और डॉ. दुष्यंत सिंह, डॉ. राममूर्ति यादव ने भी चिंता जताई है कि ड्यूटी पर होने की स्थिति में कालोनी में निवास करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों के परिवारों की सुरक्षा खतरे में रहती है। स्वास्थ्य कर्मियों ने विभागीय अधिकारियों से मांग की है कि जल्द से जल्द अस्पताल परिसर की टूटी हुई चहारदीवारी का निर्माण कराया जाए,ताकि अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत हो।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।