अब नैक में नहीं मिलेंगे ग्रेड, दो चरणों में होगा मूल्यांकन : मंगराज
डीबीएमएस बीएड कॉलेज में नैक की बाइनरी मान्यता प्रणाली पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता दिलीप मंगराज ने नैक के नए नियमों और उनके महत्व पर चर्चा की। अब कॉलेजों को स्वास्थ्य, स्वच्छता और...

डीबीएमएस बीएड कॉलेज में शनिवार को नैक की बाइनरी मान्यता प्रणाली पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता भुवनेश्वर से आए आईक्यूएसी गाइड के प्रमुख दिलीप मंगराज ने नैक की नई प्रणाली और उसके महत्व पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि अब नैक में ग्रेड नहीं दिए जायेंगे। मूल्यांकन और प्रत्यायन के महत्व पर शिक्षण संस्था को मान्यता मिलेगी। हायर एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स में नैक के नए नियमों को दो चरणों में लागू किया जाएगा। पहले चरण में ये बताया जाएगा कि संस्थान नैक से मान्यता प्राप्त है या नहीं है। दूसरे चरण में उसे लेवल 1 से लेकर 5 तक के स्तर पर आंका जाएगा। उन्होंने बताया कि अब कॉलेजों को गांव गोद लेकर स्वास्थ्य, स्वच्छता और मानसिक जागरूकता पर भी कार्य करना होगा। शोध, प्रकाशन और स्टार्टअप को भी अनिवार्य और प्रोत्साहन योग्य गतिविधियों में शामिल किया गया है। दूसरे सत्र में भारतीय ज्ञान परंपरा और भाषाओं के संवर्धन पर चर्चा की गई। इसमें कोल्हान विश्वविद्यालय शिक्षा विभाग के डॉ. मनोज कुमार, केएमपीएम वोकेशनल कॉलेज की प्राचार्या डॉ. मीता जखनवाल सहित कोल्हान के 15 कॉलेजों ने भाग लिया। शिक्षकों ने नई प्रणाली को लेकर कई सवाल पूछे और सुझाव दिए। कार्यक्रम में कॉलेज अध्यक्ष बी. चंद्रशेखर, सचिव श्रीप्रिया धर्मराजन, सह-सचिव सुधा दिलीप, गवर्निंग बॉडी सचिव सतीश सिंह, प्राचार्या डॉ. जूही समर्पिता, उप-प्राचार्या डॉ. मोनिका उप्पल, तथा सभी शिक्षिकाएं और कर्मचारी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।