भाकियू महाशक्ति ने किया बैठक का आयोजन
Hapur News - गांव करनपुर जट में भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति की बैठक हुई, जिसमें किसानों के मुद्दों को प्रमुखता से उठाया गया। राहुल त्यागी को पश्चिम उत्तर प्रदेश सचिव और सौरभ त्यागी को जिला संगठन मंत्री बनाया गया।...

गांव करनपुर जट में भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति ने एक बैठक का आयोजन किया। जिसमें किसानों के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया गया। वहीं राहुल त्यागी को पश्चिम उत्तर प्रदेश सचिव और सौरभ त्यागी को जिला संगठन मंत्री बनाया गया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार ने अभी तक गन्ना समर्थन मूल्य को 500 रुपये तक नहीं बढ़ाया है। किसानों की लगातार मांग के बाद भी यह मुद्दा अनसुलझा हुआ है। वहीं बिजली विभाग पर भी गंभीर आरोप लगा कर जूनियर इंजीनियर्स पर अवैध वसूली का आरोप लगाया है।
उन्होंने कहा कि संगठन किसानों के मुद्दों को लगातार उठा रहा है। जिससे संगठन मजबूत होता जा रहा है। अनुज सोम को मेरठ का जिला सचिव युवा, दिनेश शर्मा को तहसील महामंत्री युवा का दायित्व सौंपा गया हैं। इस मौके पर भुवनेश्वर शर्मा, तुषार त्यागी, वासु शर्मा, बंटी सिंह, इशरत चौधरी, शाह आलम, सुमित जादौन, प्रेम सुंदर शर्मा, पवन राघव आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।