Old Pension Scheme Implementation for Retired State Employees Begins in Jharkhand सेवानिवृत्त शिक्षकों को जल्द मिलेगा पुरानी पेंशन का लाभ, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsOld Pension Scheme Implementation for Retired State Employees Begins in Jharkhand

सेवानिवृत्त शिक्षकों को जल्द मिलेगा पुरानी पेंशन का लाभ

राज्य सरकार ने सेवानिवृत्त राज्यकर्मियों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू करना शुरू कर दिया है। पूर्वी सिंहभूम के 6 शिक्षकों को पीपीओ जारी किया गया है, जिससे उन्हें पुरानी पेंशन मिलना शुरू होगा। झारोटेफ...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSun, 13 April 2025 05:45 PM
share Share
Follow Us on
सेवानिवृत्त शिक्षकों को जल्द मिलेगा पुरानी पेंशन का लाभ

राज्य सरकार ने सेवानिवृत्त राज्यकर्मियों को पुरानी पेंशन का लाभ देने की योजना को लागू करना शुरू कर दिया है। कई जिलों में पुरानी पेंशन मिलने लगी है। पूर्वी सिंहभूम के 6 सेवानिवृत्त शिक्षकों का पीपीओ जारी किया गया है, जिसके बाद उन्हें पुरानी पेंशन मिलना शुरू हो जाएगा। जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय से अनापत्ति प्रमाण पत्र मिलने के साथ ही इन शिक्षकों के लिए पेंशन प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जा रहा है। झारोटेफ (झारखंड रिटायर्ड टीचर्स एसोसिएशन) की जिला कमेटी ने इसपर खुशी जाहिर करते हुए जिला शिक्षा अधीक्षक से मिलकर पीपीओ जारी होने के बाद बाकी मामलों को भी एजी कार्यालय रांची भेजने का आग्रह किया।

झारोटेफ के जिलाध्यक्ष पंचानन महतो और सचिव उत्पल चक्रवर्ती ने इसे राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना बताया और कहा कि यह कदम सेवानिवृत्त कर्मियों को बुढ़ापे में सहारा देने के साथ उन्हें आश्रित नहीं रहने की सुविधा प्रदान करेगा। मौके पर जिला शिक्षा अधीक्षक ने बताया कि इस योजना को गंभीरता से लिया जा रहा है, और वे जल्द से जल्द अधिक से अधिक शिक्षकों को पुरानी पेंशन से आच्छादित करने का प्रयास करेंगे। इसके लिए एक विशेष कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा, जिसमें मंत्री स्वयं उपस्थित रहेंगे। जिले से जिन शिक्षकों को पीपीओ जारी किया गया है, उनमें निर्मला तारा बाजराय, राजकिशोर महतो, केरोलिना नाग, अंजू रानी मिंज, जयालक्ष्मी, और वीर कुमारी कच्छप का नाम शामिल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।