चास नगर निगम की जनता को वर्षों पुरानी पेयजल की समस्या से मिलेगा निजात
चास नगर निगम की जनता को वर्षों पुरानी पेयजल की समस्या से मिलेगा निजात चास नगर निगम की जनता को वर्षों पुरानी पेयजल की समस्या से मिलेगा निजात चास नग

शनिवार को बोकारो विधायक श्वेता सिंह ने गर्मी को देखते हुए चास नगर निगम के अपर नगर आयुक्त व जुस्को के पदाधिकारियों के साथ जल उपचार संयंत्र का निरीक्षण किया। इससे पहले भी मार्च माह में भी विधायक ने अधिकारियों पर नियमित जलापूर्ति के लिए संबंधित अफसरों को निर्देशित दिया था। उसी कार्य का पुनः निरीक्षण करने पहुंची विधायक को अधिकारियों ने कार्य के प्रगति के बारे में अवगत कराया और बताया कि विद्युत विभाग की तरफ से सभी तरह के विद्युत कनेक्शन को पूरा कर लिया गया है। फिलहाल सभी विद्युत से संबंधित उपक्रमों का पहले बिना लोड के परीक्षण शुरू किया जाएगा तत्पश्चात लोड के साथ भी परीक्षण शुरू किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।