बूथ स्तर पर कांग्रेस को पूर्व की अपेक्ष करेंगे अधिक मजबूत-श्वेता सिंह
बूथ स्तर पर कांग्रेस को पूर्व की अपेक्ष करेंगे अधिक मजबूत-श्वेता सिंहबूथ स्तर पर कांग्रेस को पूर्व की अपेक्ष करेंगे अधिक मजबूत-श्वेता सिंहबूथ स्तर पर

बोकारो परिषदन में बोकारो जिला कांग्रेस कमेटी की कार्यकारणी की बैठक शनिवार को संपन्न हुई। वक्ताओं ने कहा बोकारो जिला कांग्रेस कमेटी वर्ष 2025 संगठन सृज़न वर्ष के रूप में मना रही। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है जिला, प्रखंड नगर मण्डल और पंचायत स्तर तक के उन ज़मीनी कार्यकताओ को नेतृत्व में लाना हैं।जिससे संगठन को नई ऊर्जा और मजबूती मिलेगी। बैठक में बतौर मुख्यअतिथि बोकारो विधायिका सह जिला प्रभारी श्वेता सिंह ने जिला कार्यकारणी कि बैठक को संबोधित करते हुऐ कहा कि बोकारो जिला कांग्रेस कमेटी संगठन सृजन वर्ष 2025 की दिशा में ऐतिहासिक कदम है। बैठक में उपस्थित कांग्रेसजनों के साथ संगठन विस्तार पर गहन चर्चा हुई। 2025 'संगठन सृजन वर्ष' के रूप में मनाने का आहान किया। साथ ही बूथ पंचायत, प्रखंड नगर और जिला स्तर के सक्रिय कार्यकर्ताओं को आगे लाने एवं कमेटियों को सशक्त करने और अगले 60 दिनों में व्यक्तिगत रूप से समीक्षा करने का संकल्प लिया ताकि जिला, प्रखंड,नगर मण्डल एवं पंचायत स्तर पर संगठनात्मक मजबूत किया जा सके।साथ ही सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने, जनसमस्याओं के समाधान और ईमानदारी से पार्टी हित में कार्य करने का निर्देश दिया गया।साथ ग्रामीण इलाकों कि समस्याओं को संगठन तक पहुंचाने में विंग के कार्यकर्ताओ की भूमिका को उन्होंने अत्यंत महत्व पूर्ण बताया। मौके पर उमेश गुप्ता,हरेंद्र सिंह,मनोज कुमार, सुशील झा,अशोक मिश्रा, बिरिची माहथा,सत्येंद्र यादव,जितेंद्र यादव, कमरुल हसन, बनमाली बाउरी,नारायण सिंह चौधरी,आफताब आलम, हसनाउल्लाह अंसारी, डॉ इंद्रदेव पासवान, तूफान शहनी,देवाशीष मंडल,महावीर सिंह चौधरी,आशा देवी,रीता देवी,मनोज राय,राम यादव,कृष्ण यादव,नीलू देवी,प्रखंड अध्यक्ष प्रभु दयाल सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।