अपडेट1 ::: केंद्रीय गृह सचिव ने बंगाल के मुख्य सचिव और डीजीपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस की
नई दिल्ली में केंद्रीय गृह सचिव ने पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव और डीजीपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस की। डीजीपी ने बताया कि स्थिति तनावपूर्ण है लेकिन नियंत्रण में है। 150 से अधिक व्यक्तियों को गिरफ्तार...

नई दिल्ली, एजेंसियां। केंद्रीय गृह सचिव ने शनिवार को पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव और डीजीपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस की। पश्चिम बंगाल के डीजीपी ने बताया कि स्थिति तनावपूर्ण है लेकिन नियंत्रण में है, और इसकी कड़ी निगरानी की जा रही है। डीजीपी ने यह भी कहा कि वह स्थानीय स्तर पर तैनात बीएसएफ की सहायता ले रहें है और 150 से अधिक व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। केंद्रीय गृह सचिव ने राज्य प्रशासन को अन्य संवेदनशील जिलों पर भी कड़ी नजर रखने के लिए कहा, और जल्द से जल्द सामान्य स्थिति सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त कदम उठाने की सलाह दी। केंद्रीय गृह सचिव ने यह भी कहा कि केंद्र भी स्थिति पर निगरानी रखें हुए है और यह आश्वासन दिया कि यदि आवश्यक हो तो केंद्र द्वारा अतिरिक्त सुरक्षा बल की तैनाती सहित राज्य को हर संभव सहायता दी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।