Happy Hanuman Janmotsav Wishes Messages Text SMS happy birthday bajrang bali whatsapp status Happy Hanuman Janmotsav : हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं, अपनों को ऐसे दें बजरंगबली के जन्मदिन की बधाई, एस्ट्रोलॉजी न्यूज़ - Hindustan
Hindi Newsधर्म न्यूज़Happy Hanuman Janmotsav Wishes Messages Text SMS happy birthday bajrang bali whatsapp status

Happy Hanuman Janmotsav : हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं, अपनों को ऐसे दें बजरंगबली के जन्मदिन की बधाई

  • Happy Hanuman Janmotsav : हर साल चैत्र माह की पूर्णिमा पर हनुमान जी का जन्मदिन मनाया जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार त्रेता युग में इसी दिन हनुमान जी का जन्म हुआ था। हनुमान जन्मोत्सव का पावन पर्व 23 अप्रैल, मंगलवार को है।

Yogesh Joshi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 11 April 2025 11:27 AM
share Share
Follow Us on
Happy Hanuman Janmotsav : हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं, अपनों को ऐसे दें बजरंगबली के जन्मदिन की बधाई

Happy Hanuman Janmotsav : हर साल चैत्र माह की पूर्णिमा पर हनुमान जी का जन्मदिन मनाया जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार त्रेता युग में इसी दिन हनुमान जी का जन्म हुआ था। हनुमान जन्मोत्सव का पावन पर्व 23 अप्रैल, मंगलवार को है। इस दिन हनुमान जी के साथ भगवान राम की भी पूजा का विधान है। इस दिन हनुमान जी को विशेष भोग लगाया जाता है। लोग सुंदरकांड के पाठ का भी आयोजन करते हैं। मान्यता है कि हनुमान जी की पूजा आराधना करने से भक्त को हर प्रकार के भय से मुक्त हो जाता है। मान्यता है कि बजरंगबली आरोग्यता का आशीर्वाद भी अपने भक्तों को देते हैं। इस दिन लोग हनुमान जी की विशेष पूजा करने के साथ ही इस खास दिन की अपनों को बधाई भी देते हैं। आप भी इन खास संदेशों से अपनों को भेज सकते हैं हनुमान जन्मोत्सव की बधाई-

Happy Hanuman Janmotsav, हनुमान जन्मोत्सव की बधाई-

हनुमान तुम बिन राम हैं अधूरे

करते तुम भक्तों के सपने पूरे

मां अंजनी के तुम हो राजदुलारे

राम-सीता को लगते सबसे प्यारे

हैप्पी हनुमान जन्मोत्सव 2025

'ॐ हं हनुमते नम:।'

'ॐ हं हनुमते रुद्रात्मकायं हुं फट्।'

'ॐ हं पवननन्दनाय स्वाहा।

अर्ज मेरी सुनो अंजनी के लाल,

काट दो मेरे घोर दुखों का जाल,

तुम हो मारुती-नन्दन,

दुःख-भंजन निरंजन

करूं मैं आपको दिन रात वन्दन।

Happy Hanuman janmotsav 2025

भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी

सुन लो अर्ज अब तो दाता मेरी

हे महावीर अब तो दर्शन दे दो

पूरी कर दो तुम कामना मेरी

हैप्पी हनुमान जन्मोत्सव

बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है

दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है

राम जी के चरणों में ध्यान होता है

इनके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है

हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं

श्रीगुरु चरन सरोज रज निज मनु मुकुरु सुधारि ।

बरनउँ रघुबर बिमल जसु जो दायकु फल चारि ॥

बुद्धिहीन तनु जानिके, सुमिरौं पवन कुमार

बल बुधि विद्या देहु मोहि, हरहु कलेश विकार

हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं

आया जन्म दिवस श्रीराम भक्त वीर हनुमान का

माता अंजनी के लाल का पवन पुत्र हनुमान का

सब मिलकर बोलो जयकार वीर हनुमान का

हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं।

ये भी पढ़ें:हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए राशि के अनुसार करें ये उपाय