June Ekadashi: जून में निर्जला और योगिनी एकादशी कब हैं? जानें व्रत की डेट व महत्व
June me ekadashi kab hai 2025: हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है। यह तिथि भगवान श्रीहरि का आशीर्वाद पाने के लिए खास मानी गई है। जानें जून में एकादशी व्रत कब-कब है-

June Ekadashi Vrat Date 2025: एकादशी व्रत पूर्णतया जगत के पालनहार भगवान विष्णु को समर्पित है। मान्यता है कि इस व्रत के पुण्य प्रताप से मनुष्य को लक्ष्मी नारायण की असीम कृपा प्राप्त होती है और समस्त पापों से मुक्ति मिलती है। हिंदू धर्म में हर माह दो एकादशी व्रत किए जाते हैं। इस तरह से जून माह में भी दो एकादशी तिथियां आएंगी। जून में निर्जला एकादशी और योगिनी एकादशी व्रत का संयोग बन रहा है। जानें जून महीने में एकादशी व्रत कब-कब हैं।
निर्जला एकादशी (Nirjala Ekadashi 2025): ज्येष्ठ माह में निर्जला एकादशी व्रत किया जाता है। इस व्रत का फल सभी 24 एकादशियों के व्रत से मिलने वाले फल के बराबर होता है। एकादशी तिथि 06 जून को देर रात 02 बजकर 15 मिनट पर प्रारंभ होगी और 07 जून 2025 को सुबह 04 बजकर 47 मिनट पर एकादशी तिथि समाप्त होगी। पंचांग के अनुसार, निर्जला एकादशी व्रत 06 व 07 जून दोनों दिन है।
योगिनी एकादशी (Yogini Ekadashi 2025): योगिनी एकादशी व्रत आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी को किया जाता है। पंचांग के आधार पर आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि 21 जून को सुबह 07 बजकर 18 मिनट पर प्रारंभ होगी और 22 जून को सुबह 04 बजकर 27 मिनट पर एकादशी तिथि समाप्त होगी। उदया तिथि में योगिनी एकादशी व्रत 21 जून 2025 को रखा जाएगा। हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, योगिनी एकादशी व्रत करने से पापों का नाश होता है और व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति होती है। व्यक्ति को सुख-संपत्ति व वैभव मिलता है।