Kamada Ekadashi Paran time on 9 April 2025 know paran vidhi Kamada Ekadashi Paran: 9 अप्रैल को इस समय करें कामदा एकादशी व्रत का पारण, जानें कैसे किया जाता है पारण, एस्ट्रोलॉजी न्यूज़ - Hindustan
Hindi Newsधर्म न्यूज़Kamada Ekadashi Paran time on 9 April 2025 know paran vidhi

Kamada Ekadashi Paran: 9 अप्रैल को इस समय करें कामदा एकादशी व्रत का पारण, जानें कैसे किया जाता है पारण

  • कामदा एकादशी का व्रत हर साल चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी के दिन होता है। इस साल यह व्रत 8 अप्रैल को रखा जाएगा।

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तानMon, 7 April 2025 01:41 PM
share Share
Follow Us on
Kamada Ekadashi Paran: 9 अप्रैल को इस समय करें कामदा एकादशी व्रत का पारण, जानें कैसे किया जाता है पारण

कामदा एकादशी का व्रत हर साल चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी के दिन होता है। इस साल यह व्रत 8 अप्रैल को रखा जाएगा। क्योंकि एक दिन पहले एकादशी रात में शुरू हो रही है। इस व्रत में सुबह सबसे पहले स्नान करके व्रत का संकल्प लेते हैं। इसके बाद इस साल चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि पर रवि का संयोग बन रहा है। इस साल एकादशी योग सुबह 06 बजकर 03 मिनट से लेकर सुबह 07 बजकर 55 मिनट तक रहेगा। इस योग में लक्ष्मी नारायण जी की पूजा करने से लाभ मिलता है और व्रती की सभी मनोकामनाएं पूरी होती है। कामदा एकादशी पर इस बार सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है। यह संयोग बहुत खास माना जाता है। सर्वार्थ सिद्धि योग सुबह 06 बजकर 03 मिनट से लेकर सुबह 07 बजकर 55 मिनट तक है। इस योग में किया गया कार्य सफल होता है।

ये भी पढ़ें:कामदा एकादशी पर कथा पढ़ी जाती है ललिता,ललित और पुंडरीक राजा से जुड़ी कथा

एकादशी तिथि
इस साल कामदा एकादशी उदया तिथि के अनुसार 8 अप्रैल को रखी जाएगी। इस साल कामदा एकादशी का व्रत 8 अप्रैल को रखा जाएगा। 8 अप्रैल को 9 बजकर 12 मिनट तक एकादशी तिथि है। इसके बाद 9 अप्रैल को एकादशी व्रत का पारण किया जाएगा। पारण करने के लिए समय सुबह 6 बजकर सुबह 8 बजकर 34 मिनट तक हो जाना चाहिए।

एकादशी व्रत का पारण कैसे करें
एकादसी का व्रत रखने के बाद अगले दिन द्वादशी पर सुबह व्रत का पारण किया जाता है। इस दिन भगवान विष्णु की मूर्ति का अभिषेक पंचामृत से कराया जाता है। इसके बाद ही व्रत का पारण करना चाहिए। एक तरफ जहां एकादशी व्रत पर चावल नहीं खाए जाते हैं, लेकिन पारण करते समय द्वादशी पर चावल से ही व्रत खोला जाता है। पारण करने के बाद मंदिर में या किसी गरीब को भोजन की थाली दें। इस दिन तामसिक भोजन करने से बचना चाहिए।

जानें धर्म न्यूज़ , Rashifal, Panchang , Numerology से जुडी खबरें हिंदी में हिंदुस्तान पर| हिंदू कैलेंडर से जानें शुभ तिथियां और बनाएं हर दिन को खास!