इथेनॉल वैगनआर से लेकर छोटी हसलर ईवी तक, ऑटो एक्सपो में मारुति का होगा बोलबाला; आ रहे ये नए मॉडल
2025 ऑटो एक्सपो में मारुति सुजुकी की 3 नई कारें लॉन्च हो सकती हैं। इसके अलावा अन्य संभावित मॉडल और कुछ पुराने मॉडलों के नए वैरिएंट लॉन्च हो सकते हैं। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

17 जनवरी 2025 से 22 जनवरी 2025 तक चलने वाले भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 (Bharat Mobility Global Expo 2025) में देश-विदेश की प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनियां अपनी नई टेक्नोलॉजी और कारों का प्रदर्शन करेंगी। मारुति सुजुकी इस इवेंट में तीन खास मॉडलों के साथ सुर्खियां बटोरने के लिए तैयार हैं। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें

Mahindra BE 6
₹ 18.9 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Maruti Suzuki Baleno
₹ 6.61 - 9.88 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Maruti Suzuki Swift
₹ 6.49 - 9.6 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
1. मारुति की इलेक्ट्रिक विटारा (e-Vitara)
मारुति सुजुकी की पहली ग्राउंड-अप इलेक्ट्रिक SUV ई विटारा, एक्सपो में शोकेस की जाएगी। मारुति ई-विटारा का डिजाइन eVX कॉन्सेप्ट पर बेस्ड है। इसे Heartect-e प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। यह कार फ्रंट-व्हील-ड्राइव और ऑल-व्हील-ड्राइव विकल्पों में आएगी।
बैटरी और रेंज
मारुति ई-विटारा के बैटरी और रेंज की बात करें तो इसमें 49kWh का बैटरी पैक और 61kWh का बैटरी पैक ऑप्शन मिलेगा, जो 500 किमी. तक की ड्राइविंग रेंज ऑफर करेगी।
मारुति ई-विटारा एक ग्लोबल मॉडल होगी, जिसे भारत में बनाया जाएगा। इसकी कीमतों की घोषणा एक्सपो के दौरान हो सकती है।
2. हसलर ईवी (Hustler EV)
मारुति सुजुकी का यह संभावित मॉडल एक केई-कार स्टाइल क्रॉसओवर है, जिसे जापान में पहले से बेचा जा रहा है। इसका डिजाइन कॉम्पैक्ट और सिटी यूज के लिए ठीक होगा।
बैटरी और रेंज
मारुति हसलर ईवी में 30kWh से कम बैटरी पैक मिलने की संभावना है, जो 250 किमी. की रेंज ऑफर करेगी।
लॉन्चिंग
यह मॉडल एक्सपो में ग्राहकों की प्रतिक्रिया जानने के लिए शोकेस किया जा सकता है। ये 2026 तक लॉन्च हो सकती है।
3. ग्रैंड विटारा 7-सीटर
मारुति सुजुकी अपनी लोकप्रिय SUV ग्रैंड विटारा के 7-सीटर वर्जन को एक्सपो में पेश करेगी। ग्रैंड विटारा 7-सीटर का डिजाइन ई-विटारा से इंस्पायर होगा और इसमें लंबा व्हीलबेस होगा।
फीचर्स क्या होंगे
इसमें बैटरी लेआउट में बदलाव और अतिरिक्त सिटिंग स्पेस होगा। इसे 2025 के त्योहारों के दौरान लॉन्च किया जा सकता है।
अन्य संभावित मॉडल और वैरिएंट
ऑफ-रोड जिम्नी 4x4:
इस इवेंट में बड़े टायर, स्पॉट लाइट्स और अन्य एक्सेसरीज के साथ ऑफ-रोड जिम्नी 4x4 को पेश किया जा सकता है।
स्पोर्टी स्विफ्ट
इस इवेंट में न्यू स्पोर्टी मारुति स्विफ्ट का स्पोर्टी बॉडी किट और बेहतर व्हील्स के साथ प्रदर्शन किया जा सकता है।
वैगनआर फ्लेक्स फ्यूल
इस इवेंट 20% से 85% तक इथेनॉल-पेट्रोल मिश्रण पर चलने वाला मॉडल वैगनआर फ्लेक्स फ्यूल पेश किया जा सकता है। यह प्रोटोटाइप BS6 फेज-II एमिशन नॉर्म्स का पालन करता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।