Bajaj CNG Motorcycle Specifications Features Price बजाज की नई मोटरसाइकिल का पेट्रोल टैंक हमेशा रहेगा फुल! बटन दबाते ही CNG से भरेगी फर्राटा; 120Km होगा माइलेज, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़Bajaj CNG Motorcycle Specifications Features Price

बजाज की नई मोटरसाइकिल का पेट्रोल टैंक हमेशा रहेगा फुल! बटन दबाते ही CNG से भरेगी फर्राटा; 120Km होगा माइलेज

  • दुनिया की पहली CNG मोटरसाइकिल 5 जुलाई को लॉन्च होने वाली है। ये बजाज ऑटो के द्वारा लॉन्च की जाएगी। लॉन्च से पहले ही इस मोटरसाइकिल ने खूब सारी सुर्खियां बटोर ली हैं।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानSat, 22 June 2024 05:00 PM
share Share
Follow Us on
बजाज की नई मोटरसाइकिल का पेट्रोल टैंक हमेशा रहेगा फुल! बटन दबाते ही CNG से भरेगी फर्राटा; 120Km होगा माइलेज

दुनिया की पहली CNG मोटरसाइकिल 5 जुलाई को लॉन्च होने वाली है। ये बजाज ऑटो के द्वारा लॉन्च की जाएगी। लॉन्च से पहले ही इस मोटरसाइकिल ने खूब सारी सुर्खियां बटोर ली हैं। खासकर इसके माइलेज को लेकर चर्चा होने लगी है। अलग-अलग रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया गया है कि ये एक किलोग्राम CNG में 100Km से 120Km तक का माइलेज देगी। हालांकि, इसमें कितने किलो का CNG टैंक मिलेगा, इस पर अभी सस्पेंस है। माना जा रहा है कि ये टैंक में 5Kg CNG भी आई तो पेट्रोल का खर्च ना के बराबर हो जाएगा। यानी टैंक में पेट्रोल हमेशा भरा ही रहेगा।

पेट्रोल से CNG पर शिफ्ट के लिए स्विच मिलेगा
माना जा रहा है कि बजाज अपनी इस CNG मोटरसाइकिल में बायो-फ्यूल सेटअप दे सकती है। ऐसे में इसमें एक डेडिकेटेड स्विच मिल सकता है, जो यूजर को CNG से पेट्रोल या पेट्रोल से CNG पर शिफ्ट करने देगा। CNG टैंक सीट के नीचे मिलेगा। जबकि पेट्रोल टैंक अपनी सामान्य जगह पर ही फिट किया जाएगा। अपनी इसी खूबी और माइलेज के चलते ये CNG मोटरसाइकिल सेगमेंट में इसे सबसे आगे निकल जाएगी। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 70 से 80 हजार रुपए के बीच होगी।

ये भी पढ़ें:हुंडई ने i20 को किया टैक्स फ्री! इसे खरीदने पर आपको 1.58 लाख का फायदा मिलेगा

नए फोटो से डिजाइन का खुलासा
लॉन्च से पहले इस मोटरसाइकिल के कुछ नए फोटो भी सामने आए हैं। इन्हें देखने से पता चल रहा है कि ये एक स्पोर्टी लुक के साथ आएगी। खास बात ये है कि इसमें CNG सिलेंडर मिलेगा, लेकिन कंपनी ने इस सिलेंडर को इस तरह फिट किया है कि ये दिखाई नहीं देता। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिलेंडर को सीट के नीचे फिक्स किया गया है। इसमें एक पेट्रोल टैंक भी दिया है। इसमें गोल हेडलैम्प मिलेगा। ये एक LED हेडलैम्प हो सकता है। इसमें एकदम खुले-खुले एलॉय व्हील दिए हैं। साथ ही, स्पोर्ट साइलेंसर का इस्तेमाल किया गया है। इन फोटोज से ये बात साफ है कि ये फाइनल प्रोडक्शन मॉडल है।

ये भी पढ़ें:फ्रोंक्स SUV का वेलोसिटी एडिशन लॉन्च, कीमत 7.29 लाख; ये बेस ट्रिम से भी सस्ता

इन फीचर्स के मिलने की भी उम्मीद
बजाज की CNG मोटरसाइकिल के फीचर्स की बात करें तो इसके दोनों सिरों पर 17-इंच के व्हील और 80/100 ट्यूबलेस टायर्स मिलने की उम्मीद है। फ्रंट डिस्क और रियर ड्रम कॉम्बो कॉम्बिनेशन के साथ मिल सकते हैं। सस्पेंशन सेटअप में आगे टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे एक मोनोशॉक यूनिट शामिल रहेगी। इसके ABS और नॉन-ABS दोनों वैरिएंट पेश किए जा सकते हैं। CNG मोटरसाइकिल में गियर इंडिकेटर, गियर गाइडेंस और ABS इंडिकेटर जैसी डिटेल के साथ सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलने की उम्मीद है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।