Maruti Suzuki Fronx Velocity Edition Now Available At Rs. 7.29 Lakh मारुति फ्रोंक्स SUV का वेलोसिटी एडिशन लॉन्च, कीमत 7.29 लाख; ये बेस वैरिएंट से भी सस्ता, फीचर्स में कोई कसर नहीं छोड़ी, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़Maruti Suzuki Fronx Velocity Edition Now Available At Rs. 7.29 Lakh

मारुति फ्रोंक्स SUV का वेलोसिटी एडिशन लॉन्च, कीमत 7.29 लाख; ये बेस वैरिएंट से भी सस्ता, फीचर्स में कोई कसर नहीं छोड़ी

  • मारुति सुजुकी इंडिया के लिए सेल्स का नया माइलस्टोन सेट करने वाली फ्रोंक्स SUV को अब वेलोसिटी एडिशन में खरीद पाएंगे। कंपनी ने अनाउंस किया है कि वो इसके सभी 14 अलग-अलग ट्रिम्स का वेलोसिटी एडिशन पेश कर रही है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानSat, 22 June 2024 02:05 PM
share Share
Follow Us on
मारुति फ्रोंक्स SUV का वेलोसिटी एडिशन लॉन्च, कीमत 7.29 लाख; ये बेस वैरिएंट से भी सस्ता, फीचर्स में कोई कसर नहीं छोड़ी

मारुति सुजुकी इंडिया के लिए सेल्स का नया माइलस्टोन सेट करने वाली फ्रोंक्स SUV को अब वेलोसिटी एडिशन में खरीद पाएंगे। कंपनी ने अनाउंस किया है कि वो इसके सभी 14 अलग-अलग ट्रिम्स का वेलोसिटी एडिशन पेश कर रही है। इसमें 1.2L इंजन और 1.0L टर्बो पेट्रोल पावरट्रेन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन के ऑप्शन मिलेंगे। फ्रोंक्स वेलोसिटी एडिशन में कंपनी ने कई एक्सेसरीज को शामिल किया है। फ्रोंक्स 1.2L वेलोसिटी एडिशन सिग्मा वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 7.29 लाख रुपए तय की गई है। हालांकि, ये कीमत लिमिटेड टाइम के लिए होगी। बता दें कि ये पहले 10 महीने में सबसे तेज बिकने वाली SUV भी है।

ये कॉम्पैक्ट SUV कूप 1.0L K-सीरीज बूस्टरजेट पेट्रोल इंजन से लैस है, जिसमें माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी मिलती है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है, जो स्टीयरिंग-माउंटेड पैडल शिफ्टर्स के साथ जुड़ा है। वहीं, 1.2L K-सीरीज डुअल जेट, डुअल VVT इंजन आइडल स्टार्ट/स्टॉप टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इसे 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड AMT ट्रांसमिशन ऑप्शन में खरीद सकते हैं।

ये भी पढ़ें:इस कंपनी ने बना दिया नया माइलस्टोन, 1.50 लाख से ज्यादा घरों में पहुंची इसकी EVs

मारुति सुजुकी फ्रोंक्स S-CNG का दावा है कि यह 28.51 किमी/किलोग्राम का माइलेज देती है। वैरिएंट के आधार पर ग्राहकों को इसमें कई शानदार फीचर्स मिलते हैं। जिसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के साथ हेड-अप डिस्प्ले, 360-डिग्री कैमरा, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर और 9-इंच HD स्मार्ट प्ले प्रो+ इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल है जो वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो को सपोर्ट करता है।

फ्रोंक्स 1.2L वेलोसिटी एडिशन में फ्रंट बंपर पेंटेड गार्निश (ब्लैक + रेड), हेड लैंप गार्निश, व्हील आर्क गार्निश और फ्रंट ग्रिल गार्निश - सिग्मा ट्रिम में ऑपुलेंट रेड है, जबकि अन्य वैरिएंट (डेल्टा, डेल्टा+ और डेल्टा+ (O)) में बॉडी साइड मोल्डिंग - रेड इंसर्ट, रियर बंपर पेंटेड गार्निश - ब्लैक + रेड, इल्यूमिनेटेड डोर सिल गार्ड, रेड डैश डिजाइनर मैट, रियर अपर स्पॉयलर एक्सटेंडर - ब्लैक + रेड, डोर वाइजर प्रीमियम, ORVM कवर - रेड डैश फिनिश और बैक डोर गार्निश दी है।

ये भी पढ़ें:जिस कार को एक साल पहले 1 ग्राहक मिला, उसे अब मिली 404600% की ग्रोथ

डेल्टा+, अल्फा और जेटा ट्रिम्स में फ्रोंक्स टर्बो 1.0L वेलोसिटी एडिशन में एक्सटीरियर स्टाइलिंग किट - ग्रे + रेड, डोर वाइजर प्रीमियम, फ्रंट बंपर पेंटेड गार्निश - ब्लैक + रेड, ORVM कवर - रेड डैश फिनिश, हेड लैंप गार्निश, बॉडी साइड मोल्डिंग - रेड इंसर्ट, रियर बंपर पेंटेड गार्निश - ब्लैक + रेड, इल्यूमिनेटेड डोर सिल गार्ड, 3D बूट मैट, रियर अपर स्पॉइलर एक्सटेंडर - ब्लैक + रेड, व्हील आर्क गार्निश, फ्रंट ग्रिल गार्निश - ऑपुलेंट रेड और बैक डोर गार्निश जैसे फीचर्स दिए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।