Tata Motors achieves 1.50 lakh EV sales milestone इस कंपनी ने बनाया नया माइलस्टोन, 1.50 लाख से ज्यादा घरों में पहुंची इसकी इलेक्ट्रिक कार; 2 को मिली 5-स्टार सेफ्टी, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़Tata Motors achieves 1.50 lakh EV sales milestone

इस कंपनी ने बनाया नया माइलस्टोन, 1.50 लाख से ज्यादा घरों में पहुंची इसकी इलेक्ट्रिक कार; 2 को मिली 5-स्टार सेफ्टी

  • टाटा मोटर्स के लिए इलेक्ट्रिक सेगमेंट में सब कुछ बढ़िया चल रहा है। कंपनी के पास इलेक्ट्रिक कार का सबसे बड़ा पोर्टफोलियो है। अब कंपनी ने बताया है कि उसने अब तक 1.50 लाख से ज्यादा इलेक्ट्रिक कार बेच दी हैं।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानFri, 21 June 2024 12:32 PM
share Share
Follow Us on
इस कंपनी ने बनाया नया माइलस्टोन, 1.50 लाख से ज्यादा घरों में पहुंची इसकी इलेक्ट्रिक कार; 2 को मिली 5-स्टार सेफ्टी

टाटा मोटर्स के लिए इलेक्ट्रिक सेगमेंट में सब कुछ बढ़िया चल रहा है। कंपनी के पास इलेक्ट्रिक कार का सबसे बड़ा पोर्टफोलियो है। अब कंपनी ने बताया है कि उसने अब तक 1.50 लाख से ज्यादा इलेक्ट्रिक कार बेच दी हैं। इस शानदार सेल्स डेटा के साथ कंपनी ने इंडस्ट्री में नया माइलस्टोन सेट कर लिया है। कंपनी ने फाइनेंशियल ईयर 2024 में 73,800 ईवी बेची। इस तरह उसे 48% की ईयरली ग्रोथ मिली। फाइनेंशियल ईयर 2023 में उसने 50,000 यूनिट बेची थीं।

टाटा मोटर्स के इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो में 4 मॉडल शामिल हैं। इसमें नेक्सन EV, टियागो EV, टिगोर EV और पंच EV शामिल है। इनकी कीमतों की बात करें तो 7.99 लाख से 19.49 लाख रुपए के बीच में हैं। कंपनी के पास इलेक्ट्रिक हैचबैक और SUV वाले ग्राहकों की एक कम्प्लीट सीरीज है। कंपनी कुछ मॉडल की टेस्टिंग भी कर रही है। कर्व EV और हैरियर EV को फाइनेंशियल ईयर 2025 में इनकी बिक्री शुरू हो जाएगी। हाल ही में हैरियर EV मॉडल को रियर-माउंटेड मोटर के साथ देखा गया था, जो AWD कॉन्फिगरेशन की ओर इशारा करती है।

ये भी पढ़ें:देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, लेकिन ये टाटा या महिंद्रा का मॉडल नहीं

टाटा नेक्सन EV और पंच EV को मिली 5-स्टार सेफ्टी

टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक को भारत NCAP में क्रैश टेस्ट के लिए 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। इस कार ने इस टेस्ट में एडल्ट और चाइल्ड दोनों के लिए 5-स्टार रेटिंग हासिल की। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10.99 लाख रुपए है। BNCAP के टेस्ट में नेक्सन EV ने एडल्ट ऑक्यूपेंसी प्रोटेक्शन (AOP) के लिए 32 में से 29.86 पॉइंट हासिल किए। इसे फ्रंटल ऑफसेट डिफॉर्मेबल बैरियर टेस्ट में 16 में से 14.26 पॉइंट और साइड मूवेबल डिफॉर्मेबल बैरियर टेस्ट में 16 में से 15.60 पॉइंट मिले। दूसरी तरफ, चाइल्ड ऑक्यूपेंसी प्रोटेक्शन (COP) के लिए इसे 49 में से 44.95 पॉइंट मिले। डायनेमिक टेस्टिंग में इसे 24 में से 23.95 पॉइंट, CRS (चाइल्ड सीट रेस्ट्रेंट) सेगमेंट में 12 में से 12 पॉइंट और व्हीकल असिसमेंट में 13 में से 9 पॉइंट मिले।

ये भी पढ़ें:मारुति ने 7-सीटर अर्टिगा को कर दिया टैक्स फ्री! ग्राहकों को 1.07 लाख रुपए बच रहे

टाटा पंच इलेक्ट्रिक को भारत NCAP में क्रैश टेस्ट के लिए 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। इस कार ने इस टेस्ट में एडल्ट और चाइल्ड दोनों के लिए 5-स्टार रेटिंग हासिल की। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10.99 लाख रुपए है। BNCAP के टेस्ट में पंच EV ने एडल्ट ऑक्यूपेंसी प्रोटेक्शन (AOP) के लिए 32 में से 31.46 पॉइंट हासिल किए। इसे फ्रंटल ऑफसेट डिफॉर्मेबल बैरियर टेस्ट में 16 में से 14.26 पॉइंट और साइड मूवेबल डिफॉर्मेबल बैरियर टेस्ट में 16 में से 15.6 पॉइंट मिले। दूसरी तरफ, चाइल्ड ऑक्यूपेंसी प्रोटेक्शन (COP) के लिए इसे 49 में से 45 पॉइंट मिले। डायनेमिक टेस्टिंग में इसे 24 में से 23.95 पॉइंट, CRS (चाइल्ड सीट रेस्ट्रेंट) सेगमेंट में 12 में से 12 पॉइंट और व्हीकल असिसमेंट में 13 में से 9 पॉइंट मिले।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।