volkswagen tayron suv unveiled at beijing motor show यहां शोकेस हुई फॉक्सवैगन की नई SUV, धांसू फीचर्स से लैस है कार; जानिए कब होगी भारत में लॉन्च, Cars Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़कारvolkswagen tayron suv unveiled at beijing motor show

यहां शोकेस हुई फॉक्सवैगन की नई SUV, धांसू फीचर्स से लैस है कार; जानिए कब होगी भारत में लॉन्च

फॉक्सवैगन ने 2024 बीजिंग मोटर शो में अपनी नई टेरॉन एसयूवी को ग्लोबली शोकेस कर दिया। बता दें कि नई शोकेस हुई फॉक्सवैगन टेरॉन (Volkswagen Tayron) कंपनी की लेटेस्ट टिगुआन से काफी मिलती-जुलती है।

Ashutosh Kumar लाइन हिन्दु्स्तानFri, 26 April 2024 09:21 PM
share Share
Follow Us on
यहां शोकेस हुई फॉक्सवैगन की नई SUV, धांसू फीचर्स से लैस है कार; जानिए कब होगी भारत में लॉन्च

भारतीय ग्राहकों के बीच पॉपुलर दिग्गज कार निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन ने 2024 बीजिंग मोटर शो में अपनी नई टेरॉन एसयूवी को ग्लोबली शोकेस कर दिया। बता दें कि नई शोकेस हुई फॉक्सवैगन टेरॉन (Volkswagen Tayron) कंपनी की लेटेस्ट टिगुआन से काफी मिलती-जुलती है। टेरॉन एसयूवी 4,735 मिलीमीटर लंबी, 1,859 मिली मीटर चौड़ी और 1682 मिलीमीटर ऊंची है जिसके व्हीलबेस की लंबाई 2,791 मिमी है। अपकमिंग टेरॉन को अगले साल भारत में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, कंपनी इससे पहले 5-सीटर टेरॉन एसयूवी को एल प्रो नाम से चीन में लॉन्च करेगी।

ये भी पढ़ें:यामाहा की शान बन गई ₹1.29 लाख की ये मोटरसाइकिल, बिक्री में बन गई नंबर-1

कुछ ऐसा है कार का डिजाइन

कार का बाहरी हिस्सा काफी हद तक टिगुआन से मिलता है। हालांकि, एसयूवी में सामने की तरफ आर ग्रेड में क्रिस-क्रॉस ब्लैक ग्रिल और चौड़े एयर इनटेक के साथ स्पोर्टी डिजाइन दिए गए हैं। इसमें काले रंग के अलॉय व्हील के पहिये, एक मस्कुलर बोनट, एक रेक्ड फ्रंट विंडशील्ड और एक चिकना रियर प्रोफाइल भी दिया गया है। वहीं, कार के केबिन में टचस्क्रीन डिस्प्ले, स्टीयरिंग व्हील और डिजिटल गेज क्लस्टर भी दिया गया है। बता दें कि कार का केबिन ब्लैक इंटीरियर थीम के साथ आता है।

ये भी पढ़ें:यामाहा की शान बन गई ₹1.29 लाख की ये मोटरसाइकिल, बिक्री में बन गई नंबर-1

कुछ ऐसा है कार का पावरट्रेन

दूसरी और कर में फीचर्स के तौर पर वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग 360 डिग्री कैमरा सिस्टम गम और हवादार सिम हुड ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल कड़ा टेक्नोलॉजी और मल्टीप्ल एयरबैग भी दिए गए। दूसरी ओर पावरट्रेन के तौर पर कार में 2.0-लीटर 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 184bhp की अधिकतम पावर जनरेट करने में सक्षम होगी। बता दें कि कार के इंजन को 7-स्पीड डुएल क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।