UP Bijnor Man Died of heart attack got Shock after Younger Brother Went Missing दिल्ली जाने के लिए तैयार छोटा भाई अचानक लापता, बड़े की सदमे में मौत, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsUP Bijnor Man Died of heart attack got Shock after Younger Brother Went Missing

दिल्ली जाने के लिए तैयार छोटा भाई अचानक लापता, बड़े की सदमे में मौत

यूपी के बिजनौर में शेरकोट के मोहल्ला खुराड़ा में एक दुखद हादसा प्रकाश में आया है। मोहल्ला निवासी एक युवक एक सप्ताह से लापता है, जिसके वियोग में उसके बड़े भाई की हार्ट अटैक से मौत हो गई। भाई को छोटे भाई के गायब होने का सदमा लगा जिसके चलते उसकी जान चली गई।

Srishti Kunj संवाददाता, बिजनौरTue, 29 April 2025 10:31 AM
share Share
Follow Us on
दिल्ली जाने के लिए तैयार छोटा भाई अचानक लापता, बड़े की सदमे में मौत

यूपी के बिजनौर में शेरकोट के मोहल्ला खुराड़ा में एक दुखद हादसा प्रकाश में आया है। मोहल्ला निवासी एक युवक एक सप्ताह से लापता है, जिसके वियोग में उसके बड़े भाई की हार्ट अटैक से मौत हो गई। भाई को छोटे भाई के गायब होने का सदमा लगा जिसके चलते उसकी जान चली गई। एक भाई के लापता होने और दूसरे की मौत होने पर घर में कोहराम मच लगा है। पुलिस ने मामला संज्ञान में लिया और मामले में जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार मोहल्ला खुराड़ा निवासी नासिर अहमद पुत्र सलामतुल्ला दिल्ली में टैक्सी चालक है। उसे 22 अप्रैल को दिल्ली के लिए रवाना होना था। परिजनों के अनुसार दिल्ली जाने के लिए उसने अपना बैग आदि तैयार कर रखा था। खाना खाने के बाद वह घर से लापता हो गया। देर शाम तक भी वह घर नहीं लौटा। मोबाइल भी बंद हो गया। अनहोनी की आशंका से चिंतित परिजनों ने नासिर की हर संभव जगह तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चला। परिजनों ने पुलिस को घटना की तहरीर देकर गुमशुदगी दर्ज कराई।

ये भी पढ़ें:पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाक में फंसे लखनऊ के लोग, रिश्‍तेदारों से मिलने गए थे

उधर, परिजनों के अनुसार छोटे भाई के अचानक लापता होने की जानकारी मिलने पर दिल्ली में रह रहे नासिर के बड़े भाई उस्मान अहमद को इतना गहरा सदमा लगा कि हार्ट अटैक आ गया और उनकी मौत हो गई। इसकी जानकारी परिजनों को हुई तो उस्मान के शव को शेरकोट लाया गया, जहां उसका दफीना किया गया। नासिर के लापता होने से परिजनों पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है। नासिर का सुराग न लग सका।

परिवार ने बड़े भाई उस्मान अहमद की मौत की जानकारी भी सभी को दी। परिवार को उम्मीद है कि नासिर अगर अपनी मर्जी से कहीं गया है तो शायद भाई की मौत की खबर मिलने से वापस घर लौट आए। पुलिस ने भी नासिर की तलाश में टीमें लगाई हैं।