Hero Motocorp loses top spot TVS is second टू-व्हीलर्स की सेल्स में हुआ बड़ा उलटफेर, होंडा से छिना नंबर-1 का ताज; TVS का हुआ बड़ा प्रमोशन, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़Hero Motocorp loses top spot TVS is second

टू-व्हीलर्स की सेल्स में हुआ बड़ा उलटफेर, होंडा से छिना नंबर-1 का ताज; TVS का हुआ बड़ा प्रमोशन

  • देश की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए फरवरी काफी चौंकाने वाला महीना रहा। एक तरफ जहां फोर-व्हीलर मार्केट में मारुति फ्रोंक्स बड़ा उलटफेर करके देश की नंबर-1 कार बन गई।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानWed, 5 March 2025 07:11 PM
share Share
Follow Us on
टू-व्हीलर्स की सेल्स में हुआ बड़ा उलटफेर, होंडा से छिना नंबर-1 का ताज; TVS का हुआ बड़ा प्रमोशन

देश की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए फरवरी काफी चौंकाने वाला महीना रहा। एक तरफ जहां फोर-व्हीलर मार्केट में मारुति फ्रोंक्स बड़ा उलटफेर करके देश की नंबर-1 कार बन गई। तो दूसरी तरफ, टू-व्हीलर सेगमेंट में भी इसी तरह के रिजल्ट देखने को मिले। दरअसल, हीरो मोटोकॉर्प देश की नंबर-1 टू-व्हीलर कंपनी है, लेकिन अब उससे ये ताज छिन चुका है। इतना ही नहीं, हीरो पहली पोजीशन से ना सिर्फ फिसली, बल्कि सीधे नंबर-3 पोजीशन पर पहुंच गई। पिछले महीने होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया और टीवीएस मोटर का दबदबा देखने को मिला।

टू-व्हीलर मैन्युफैक्चर द्वारा डीलर्स को भेजी गई मंथली सेल्स से पता चलता है कि कंपनी ने पिछले साल की समान तिमाही में 100% से अधिक की बिक्री की है। इसमें इसमें घरेलू बाजार के साथ एक्सपोर्ट मार्केट में आंतरिक दहन इंजन मॉडल (ICE) और इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की बिक्री शामिल है।

टू-व्हीलर्स की सेल्स में हुआ बड़ा उलटफेर

फरवरी 2025 में होंडा मोटसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने कुल 422,449 यूनिट बेचीं, इस तरह उसे 7.9% की ईयरली डिग्रोथ मिली। वहीं, टीवीएस मोटर ने फरवरी 2025 में कुल 403,976 यूनिट बेचीं, जो साल-दर-साल 9.6% अधिक है। वहीं, हीरो मोटोकॉर्प ने 388,068 यूनिट बेचीं, जो साल-दर-साल 17.2% कम है। जबकि बजाज ऑटो ने 299,418 यूनिट बेचीं। जो साल-दर-साल 1.6% अधिक हैं।

ये भी पढ़ें:0 स्टार रेटिंग वाली कारों में भी अब 6 एयरबैग, लेकिन आपके लिए कितनी सेफ?

यह पहली बार है जब टीवीएस ने मासिक बिक्री में हीरो मोटोकॉर्प को पीछे छोड़ा है। टीवीएस हीरो मोटोकॉर्प से आगे निकल गई, भले ही एनटॉर्क स्कूटर और अपाचे मोटरसाइकिल बनाने वाली इस कंपनी के लिए यह रिकॉर्ड मासिक वॉल्यूम वाला महीना नहीं था।

ये भी पढ़ें:ओला का हुआ तगड़ा डिमोशन, TVS और बजाज के साथ ये कंपनी भी ऊपर निकली

चेन्नई स्थित इस कंपनी ने जिसका लोगो एक प्रांसिंग हॉर्स है, सभी टू-व्हीलर्स मैन्युफैक्चरर के बीच सबसे तेज गति से वृद्धि दर्ज की। जबकि घरेलू बाजार में कम डिमांड के कारण मुख्यधारा के स्कूटर और मोटरसाइकिल बाजार में इसके सभी कॉम्पटीटर्स ने डिस्पैच में गिरावट देखी। फरवरी में टीवीएस के निर्यात में 26% की वृद्धि हुई और यह 124,993 इकाई पर पहुंच गई, जबकि एक साल पहले फरवरी में यह 98,856 इकाई थी। इसके ई-स्कूटर की बिक्री भी तेजी से बढ़ी और 24,017 इकाई पर पहुंच गई, जो पिछले साल की समान अवधि से 34% अधिक है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।