Honda Elevate discount in April 2025 बना लो ये SUV खरीदने का प्लान, कंपनी कीमतें बढ़ाने से पहले लाई बड़ा डिस्काउंट; इस महीने इतने में मिल रही, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़Honda Elevate discount in April 2025

बना लो ये SUV खरीदने का प्लान, कंपनी कीमतें बढ़ाने से पहले लाई बड़ा डिस्काउंट; इस महीने इतने में मिल रही

  • होंडा के पोर्टफोलियो में एकमात्र SUV एलिवेट है। कंपनी इस महीने यानी अप्रैल में इस SUV पर 76,100 रुपए तक के बेनिफिट्स दे रही है। इसके टॉप-स्पेक एलिवेट ZX CVT सबसे ज्यादा डिस्काउंट मिल रहा है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानThu, 3 April 2025 04:42 PM
share Share
Follow Us on
बना लो ये SUV खरीदने का प्लान, कंपनी कीमतें बढ़ाने से पहले लाई बड़ा डिस्काउंट; इस महीने इतने में मिल रही

होंडा के पोर्टफोलियो में एकमात्र SUV एलिवेट है। कंपनी इस महीने यानी अप्रैल में इस SUV पर 76,100 रुपए तक के बेनिफिट्स दे रही है। इसके टॉप-स्पेक एलिवेट ZX CVT सबसे ज्यादा डिस्काउंट मिल रहा है। जबकि एंट्री-लेवल SV और मिड-स्पेक V और VX वैरिएंट पर 56,100 रुपए तक की छूट मिल रही है। एलिवेट एपेक्स एडिशन जिस पर 35,000 रुपए प्रीमियम पर एक्सेसरीज शामिल हैं, उस पर भी 56,100 रुपए तक के बेनिफिट मिल रहे हैं। इसकी एक्स-शोरूम कीमतें 11.91 लाख से 16.73 लाख रुपए हैं। भारतीय बाजार में इसका मुकाबाल हुंडई क्रेटा, मारुति ग्रैंड विटारा, टाटा कर्व जैसे मॉडल से होता है।

होंडा एलिवेट का इंजन, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

एलिवेट में 1.5-लीटर चार-सिलेंडर VTEC पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 121 PS का पावर और 145 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या CVT ऑटोमैटिक यूनिट से जोड़ा गया है। एलिवेट की कीमतें ज्यादा हो सकती हैं, क्योंकि इसे कंपनी ने 5th जनरेशन सिटी के आर्किटेक्चर पर तैयार किया है। एलिवेट का माइलेज करीब 16 से 17 किमी/लीटर होगा।

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...
Hyundai Creta EV

Hyundai Creta EV

₹ 17.99 - 23.5 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Tata Curvv EV

Tata Curvv EV

₹ 17.49 - 21.99 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Mahindra BE 6

Mahindra BE 6

₹ 18.9 - 26.9 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
MG ZS EV

MG ZS EV

₹ 18.98 - 26.64 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Mahindra XUV 400 EV

Mahindra XUV 400 EV

₹ 16.74 - 17.69 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें

इसके बेस वैरिएंट यानी SV ट्रिम में स्टैंडर्ड तौर पर डुअल फ्रंट एयरबैग, 16-इंच स्टील व्हील, LED प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, LED टेललाइट्स, पुश-बटन इंजन स्टार्ट/स्टॉप, ऑटोमैटिक एयर कंडीशनिंग सिस्टम, बेज फैब्रिक अपहोल्स्ट्री जैसे फीचर्स मिलेंगे। रेंज को आगे बढ़ाते हुए होंडा एलिवेट V ट्रिम SV की तुलना में ज्यादा प्रीमियम फीचर्स से लैस होगा।

ये भी पढ़ें:कंपनी के पास बच गया इस सेडान के पुराने मॉडल का स्टॉक, अब दे रही बंपर डिस्काउंट

इसमें वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इन-कार कनेक्टेड टेक्नोलॉजी, चार-स्पीकर ऑडियो, एक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, रिवर्स पार्किंग कैमरा शामिल हैं। V वैरिएंट से ग्राहकों को CVT ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी मिलेगा।

होंडा एलिवेट VX ट्रिम में V ट्रिम की तुलना में 6-स्पीकर, 7-इंच का सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, वायरलेस चार्जिंग सुविधा, LED फॉग लाइट, सिंगल-पैन सनरूफ, 17-इंच एलॉय व्हील, इलेक्ट्रिकली फोल्डेबल, ORVMs और लेन वॉच कैमरा फीचर्स शामिल हैं। ZX वैरिएंट को डुअल-टोन एक्सटीरियर शेड्स के साथ बेचा जाएगा।

ये भी पढ़ें:6 एयरबैग और 26Km माइलेज वाली ये कार हो गई सस्ती, कंपनी दे रही बड़ा डिस्काउंट

टॉप-एंड ZX में 10.25-इंच फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ब्राउन लेदर अपहोल्स्ट्री, ऑटो-डिमिंग और डे/नाइट IRVM, सॉफ्ट-टच डैशबोर्ड फिनिश, ADAS-बेस्ड ड्राइवर-असिस्टिव, 8-स्पीकर, छह एयरबैग और सेफ्टी टेक्नोलॉजी के होंडा सेंसिंग सूट से लैस होगा।

एलिवेट को कुल 10 कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे। इसमें 7 सिंगल और 3 डुअल-टोन कलर शामिल होंगे। इन कलर्स में गोल्डन ब्राउन, ओब्सीडियन ब्लू, लूनर सिल्वर और मेटेरॉइड ग्रे सिंगल-टोन रहेंगे। जबकि, रेडियंट रेड, फीनिक्स ऑरेंज (ZX के लिए) और प्लैटिनम व्हाइट मोनोटोन डुअल कलर ऑप्शन हैं। इन सभी की रूफ ब्लैक ही होगी।

डिस्क्लेमर: कार पर मिलने वाले डिस्काउंट को हमने अलग-अलग प्लेटफॉर्म के मदद से बताया है। आपके शहर या डीलर के पास ये डिस्काउंट कम या ज्यादा भी हो सकता है। ऐसे में कार खरीदने से पहले डिस्काउंट से जुड़ी सभी तरह की डिटेल का पता लगा लें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।