How to convert petrol car to CNG and cost पुरानी पेट्रोल कार को CNG बनाने की प्रोसेस, बस इतना आएगा खर्च; हर KM पर ₹2.20 की बचत, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़How to convert petrol car to CNG and cost

पुरानी पेट्रोल कार को CNG बनाने की प्रोसेस, बस इतना आएगा खर्च; हर KM पर ₹2.20 की बचत

  • आपके पास CNG कार नहीं है तब आप अपनी पुरानी कार को भी CNG में कन्वर्ट करा सकते हैं। इन दिनों मार्केट में कई कंपनियां आ चुकी हैं जो सर्टिफाइट CNG किट लगाती हैं। ये RTO अप्रूव्ड होती हैं। साथ ही, इनसे कार की वारंटी या इंश्योरेंस पर भी कोई असर नहीं पड़ता।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानWed, 26 March 2025 05:06 PM
share Share
Follow Us on
पुरानी पेट्रोल कार को CNG बनाने की प्रोसेस, बस इतना आएगा खर्च; हर KM पर ₹2.20 की बचत

देश के अंदर CNG कारों की डिमांड में तेजी से इजाफा हो रही है। मौजूदा फाइनेंशियल ईयर 2024-25 में इन कारों की बिक्री का आंकड़ा 11 लाख यूनिट को छूने वाला है। इनकी सेल्स का अंदाजा ऐसे भी लगाया जा सकता है कि देश की सबसे बड़े ऑटोमेकर अपने पोर्टफोलियो में शामिल लगभग सभी कारों में CNG का ऑप्शन देने लगे है। इस मामले में मारुति के पास सबसे बड़ा CNG पोर्टफोलियो है। CNG कारों की बिक्री में उछाल का बड़ा कारण हर महीने होने वाली बचत भी है। दरअसल, CNG पेट्रोल की तुलना में सस्ती होती है। साथ ही, इसका माइलेज पेट्रोल और डीजल कारों की तुलना में ज्यादा होता है।

आपके पास CNG कार नहीं है तब आप अपनी पुरानी कार को भी CNG में कन्वर्ट करा सकते हैं। इन दिनों मार्केट में कई कंपनियां आ चुकी हैं जो सर्टिफाइट CNG किट लगाती हैं। ये RTO अप्रूव्ड होती हैं। साथ ही, इनसे कार की वारंटी या इंश्योरेंस पर भी कोई असर नहीं पड़ता। इन किट को किसी भी छोटी कार से लेकर बड़ी SUVs में फिट कराया जा सकता है। चलिए CNG किट को कार में फिट कराने और इसमें आने वाले खर्च के बारे में जानते हैं।

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...
Mahindra BE 6

Mahindra BE 6

₹ 18.9 - 26.9 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Mahindra Thar ROXX

Mahindra Thar ROXX

₹ 12.99 - 23.09 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Tata Punch

Tata Punch

₹ 6.2 - 10.32 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Tata Nexon

Tata Nexon

₹ 8 - 15.6 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Kia Seltos

Kia Seltos

₹ 11.13 - 20.51 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Mahindra XUV700

Mahindra XUV700

₹ 13.99 - 25.89 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
ये भी पढ़ें:इलेक्ट्रिक व्हीकल पर 6% टैक्स को लगाने वाली थी सरकार, लेकिन अब वापस लिया फैसला

CNG किट लगाने की प्रोसेस और खर्च
आप अपनी पुरानी कार में CNG किट लगवाना चाहते हैं तब इन दिनों मार्केट में कई अलग-अलग कंपनियों की मदद ली जा सकती है। इन किट की कीमत करीब 55 हजार रुपए से शुरू हो जाती है। डीलर इस CNG किट पर सालभर की वारंटी भी देते हैं। डीलर्स का दावा है कि CNG किट लगवाने के बाद कार 25 km/kg तक का माइलेज देने लगती है। हालांकि, यह किट सिर्फ पेट्रोल मॉडल में ही लगवाई जा सकती है। CNG किट से कार का माइलेज 7 से 8 किलोमीटर तक बढ़ जाता है।

दिल्ली में कारों में CNG किट लगाने के कई ऑथराइज्ड वेंडर हैं। इन्हें सर्टिफाइट CNG फिटर भी कहा जाता है। इन्हें ही कारों में CNG किट लगाने की अनुमति होती है। CNG लगाने के बाद ये सर्टिफाइट पेपर भी देते हैं। जिसमें इनका रजिस्ट्रेशन नंबर भी होता है। तभी RTO इन किट को अप्रूव करता है। तो आप यदि BS4 पेट्रोल कार में CNG किट लगवाने का प्लान बना रहे हैं तब आप इस बात भी ध्यान रखें कि किट लगाने वाला ऑथराइज्ड वेंडर ही हो।

ये भी पढ़ें:अप्रैल से बदल रहा नियम: अब बड़े पैसेंजर व्हीकल में देना होगा ये एडवांस्ड फीचर

डीजल कारों में नहीं लगती CNG किट
पेट्रोल और डीजल कारों के चलने के सिस्टम में अंतर होता है। इसी वजह से डीजल कारों में CNG किट का इस्तेमाल नहीं किया जाता है। डीजल कारों में स्पार्क प्लग नहीं होते। इन कारों में जब प्रेशर बनता है तब डीजल खुद से बर्न होता है। ऐसे में डीजल जलता है तो कार को एनर्जी मिलती है। जबकि पेट्रोल कार में इग्निशियन देना पड़ता है। जब स्पार्क प्लग लाइट देता है तब पेट्रोल जलता है उससे कार को पावर मिलती है। CNG को भी स्पार्क की जरूरत होती है। डीजल कारों में CNG किट लगाएंगे तब उनमें स्पार्क प्लग की भी जरूरत होगी। यानी उसके हेड मैकेनिज्म में चेंजेस करने होंगे।

हर महीने 4500 रुपए की बचत
दिल्ली में CNG की कीमत 75 रुपए प्रति किलो के करीब है। जबकि, पेट्रोल की कीमत 95 रुपए प्रति लीटर है। यानी दोनों की कीमत में 20 रुपए का अंतर है। वहीं, CNG किट लगाने के बाद कार की माइलेज 7 किलोमीटर तक बढ़ जाता है। इस हिसाब से पेट्रोल कार से प्रति किलोमीटर का खर्च करीब 5.20 रुपए आता है। वहीं, CNG कार से ये खर्च 3 रुपए प्रति किलोमीटर हो जाता है। यानी प्रति किलोमीटर 2.20 रुपए की बचत होती है। अब ऐसे में आप एक महीने में कार को 1500Km चलाते हैं तब पेट्रोल की तुलना में CNG कार से 4500 रुपए की बचत होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।