hyundai and kia are soon bringing 4 amazing electric suv to the market हुंडई और किआ मार्केट में जल्द ला रही 4 धांसू इलेक्ट्रिक SUV, 600 km से ज्यादा मिलेगा रेंज, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़hyundai and kia are soon bringing 4 amazing electric suv to the market

हुंडई और किआ मार्केट में जल्द ला रही 4 धांसू इलेक्ट्रिक SUV, 600 km से ज्यादा मिलेगा रेंज

भारतीय ग्राहकों के बीच लगातार इलेक्ट्रिक कारों (EV) की डिमांड में तेजी देखी जा रही है। इसे देखते हुए हुंडई और किआ मार्केट में कई नए इलेक्ट्रिक मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानFri, 28 March 2025 06:55 PM
share Share
Follow Us on
हुंडई और किआ मार्केट में जल्द ला रही 4 धांसू इलेक्ट्रिक SUV, 600 km से ज्यादा मिलेगा रेंज

भारतीय ग्राहकों के बीच लगातार इलेक्ट्रिक कारों (EV) की डिमांड में तेजी देखी जा रही है। इसे देखते हुए दिग्गज कार निर्माता हुंडई और किआ भारतीय मार्केट में कई नए इलेक्ट्रिक मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इनमें बजट-फ्रेंडली सिटी कारों से लेकर प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी तक सबके लिए कुछ न कुछ शामिल है। आइए एक नजर डालते हैं कंपनी की अपकमिंग ऐसी ही 4 इलेक्ट्रिक मॉडल पर।

Hyundai Inster EV

हुंडई भारतीय मार्केट में एक नई इलेक्ट्रिक माइक्रो एसयूवी पेश करने की योजना बना रही है। अपकमिंग ईवी कंपनी की ग्लोबली बेची जाने वाली हुंडई इंस्टर पर बेस्ड होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हुंडई ईवी अगले साल लॉन्च हो सकती है। माना जा रहा है कि ये हुंडई ईवी सिंगल चार्ज पर ग्राहकों को 450 किमी से ज्यादा की रेंज ऑफर कर सकती है।

Kia Carens EV

किआ अपनी पॉपुलर एमपीवी कैरेंस के इलेक्ट्रिक वैरिएंट को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। किआ कैरेंस ईवी को कई बार भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। बता दें कि किआ कैरेंस ईवी सिंगल चार्ज पर ग्राहकों को 473 किलोमीटर तक की रेंज ऑफर कर सकती है।

Kia Syros EV

किआ हाल ही में लॉन्च की गई साइरोस पर बेस्ड इलेक्ट्रिक एसयूवी को लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। ईवी का मार्केट में मुकाबला टाटा पंच ईवी और महिंद्रा XUV 3XO ईवी जैसी कारों से होगा। उम्मीद है कि यह एक बार चार्ज करने पर ईवी लगभग 400-450 किलोमीटर चलेगी।

Hyundai Ioniq 9

हुंडई भारतीय मार्केट में फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक एसयूवी Ioniq 9 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि ईवी में 110.3 kWh की बड़ी बैटरी का इस्तेमाल किया जाएगा जो फुल चार्ज करने पर 620 किमी की रेंज ऑफर कर सकती है। ईवी अल्ट्रा-फास्ट 350 kW चार्जिंग को सपोर्ट करेगी जो लगभग 24 मिनट में ईवी को 10 से 80 पर्सेंट तक चार्ज कर सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।