बजट का रखिए इंतजाम, मार्केट में एंट्री करने जा रही ये 5 धांसू 7-सीटर कार; जानिए पूरी डिटेल्स
भारतीय ग्राहकों के बीच लगातार 7-सीटर कारों की डिमांड देखी जा रही है। अगर आप भी निकट भविष्य में नई 7-सीटर एमपीवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है।

भारतीय ग्राहकों के बीच लगातार 7-सीटर कारों की डिमांड देखी जा रही है। अगर आप भी निकट भविष्य में नई 7-सीटर एमपीवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल, कई दिग्गज कार निर्माता कंपनी आने वाले दिनों में अपने नए 7-सीटर मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इनमें पॉपुलर कारों का फेसलिफ्टेड मॉडल भी शामिल है। आइए जानते हैं ऐसी ही अपकमिंग 5 7-सीटर एमपीवी के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।
रेनॉल्ट ट्राइबर फेसलिफ्ट
रेनॉल्ट अपनी पॉपुलर 7-सीटर ट्राइबर को अपडेट करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि कुछ महीने पहले नई रेनॉल्ट ट्राइबर टेस्टिंग के दौरान ऑनलाइन लीक हो गई थी। नई ट्राइबर के एक्सटीरियर और इंटीरियर में बड़ा बदलाव होने की संभावना है। हालांकि, रेनॉल्ट ट्राइबर फेसलिफ्ट के पावरट्रेन में किसी बदलाव की संभावना नहीं है।
किआ क्लैविस इलेक्ट्रिक
किआ ने क्लैविस आईसीई को भारतीय मार्केट में इंट्रोड्यूस कर दिया है। अब आने वाले महीनों में इसका इलेक्ट्रिक वैरिएंट भी आने की उम्मीद है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, किआ क्लैविस इलेक्ट्रिक सिंगल चार्ज पर 450 किमी की रेंज ऑफर कर सकती है।
महिंद्रा XEV 7e
महिंद्रा अपनी पॉपुलर एसयूवी XUV700 का ऑल-इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इसे XEV 7e नाम दिया जाएगा। महिंद्रा XEV 7e इस साल के अंत में भारतीय बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध हो सकती है। ईवी दो बैटरी पैक 59 kWh और 79 kWh में आ सकती है। हालांकि, इसकी रेंज के बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है।
एमजी M9
एमजी मोटर भारत में M9 MPV को पेश करने की तैयारी कर रही है जिसे साइबरस्टर के साथ-साथ इसके अपस्केल एमजी सेलेक्ट शोरूम के जरिए बेचा जाएगा। एमजी M9 के लिए प्री-बुकिंग पहले से ही ब्रांड की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए शुरू हो चुकी है जिसकी टोकन राशि 51,000 रुपये तय की गई है। एमजी M9 सिंगल चार्ज पर 430 किमी की ड्राइविंग रेंज ऑफर कर सकती है।
एमजी मैजेस्टर
एमजी मैजेस्टर अपने ऑफिशियल लॉन्च के करीब है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एमजी मैजेस्टर साल 2025 की दूसरी छमाही में लॉन्च हो सकता है। मैक्सस डी90 प्लैटफॉर्म पर बेस्ड मैजेस्टर को एमजी के भारतीय पोर्टफोलियो में ग्लॉस्टर से ऊपर रखा जाएगा। बता दें कि इसमें फुल-साइज एसयूवी ग्लॉस्टर वाले इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।