इनोवा हाइक्रॉस का टक्कर देने वाली इस कार पर आया 1.25 लाख का डिस्काउंट, लेने से पहले जान लो डिटेल
इनोवा हाइक्रॉस की डिमांड हमेशा हाई रहती है। इस वजह से इसका वेटिंग पीरियड भी काफी लंबा है। हालांकि, जिन लोगों को हाइक्रॉस के लिए ज्यादा इंतजार करना पड़ता है वो इनविक्टो की तरफ चले जाते हैं। ऐसे में मई में कंपनी इसकी सेल्स में इजाफा करने के लिए सबसे तगड़ा डिस्काउंट भी लेकर आई है।

भारतीय बाजार में दो ऐसी लग्जरी कार हैं जो एक-दूसरे की जिरॉक्स के तौर पर देखी जाती हैं। इसमें पहली टायोटा इनोवा हाइक्रॉस और दूसरा मारुति इनविक्टो है। वैसे तो इनकी सेल्स में बड़ा अंतर है। इनोवा हाइक्रॉस की डिमांड हमेशा हाई रहती है। इस वजह से इसका वेटिंग पीरियड भी काफी लंबा है। हालांकि, जिन लोगों को हाइक्रॉस के लिए ज्यादा इंतजार करना पड़ता है वो इनविक्टो की तरफ चले जाते हैं। ऐसे में मई में कंपनी इसकी सेल्स में इजाफा करने के लिए सबसे तगड़ा डिस्काउंट भी लेकर आई है। दरअसल, इस महीने इस MPV के जेटा और अल्फा वैरिएंट पर 1.10 लाख से 1.25 लाख रुपए तक का फायदा मिलेगा। बता दें कि इसकी एक्स-शोरूम कीमत 25.51 लाख रुपए है।
मारुति इनविक्टो के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
मारुति इनविक्टो को इंटेलिजेंट इलेक्ट्रिक हाइब्रिड सिस्टम के साथ 2.0-लीटर TNGA इंजन मिलेगा। ये E-CVT गियरबॉक्स से जुड़ा है। यह 183hp की पावर और 1250Nm का टॉर्क पैदा करता है। ये कार 9.5 सेकेंड में 0 से 100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ सकती है। वहीं, एक लीटर पेट्रोल में इसक माइलेज 23.24Km तक है। बता दें कि टोयोटा इनोवा की तरह ये भी 7 सीटर कॉन्फिगरेशन में आती है।
इसमें मस्कुलर क्लैमशेल बोनट, DRL के साथ स्लीक LED हेडलाइट्स, क्रोम से घिरा हुआ हेक्सागनल ग्रिल, एक चौड़ा एयर डैम और सिल्वर स्किड प्लेट्स उपलब्ध हैं। केबिन में डुअल-टोन डैशबोर्ड, लेदर अपहोल्स्ट्री के साथ पावर्ड ओटोमन सीट्स, इंटीग्रेटेड मूड लाइटिंग के साथ पैनोरमिक सनरूफ, मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील दिया गया है।
मारुति सुजुकी इनविक्टो में वन-टच पावर टेलगेट मिलेगा। यानी सिंगल टच से टेलगेट ओपन हो जाएगा। इसमें कंपनी का नेक्स्ट-जेन सुजुकी कनेक्ट के साथ छह एयरबैग की सेफ्टी मिलेगी। इसकी लंबाई 4755mm, चौड़ाई 1850mm और ऊंचाई 1795mm है। इसमें 8 तरह से एडजस्टेबल पावर वेंटिलेटेड सीट्स हैं। आगे की सीटें, सेकेंड रो में कैप्टन सीटें, साइड फोल्डेबल टेबल, थर्ड रो तक आसान पहुंच के लिए वन-टच वॉक-इन स्लाइड, मल्टी-जोन टेंपरेचर सेटिंग्स दी है।
डिस्क्लेमर: कार पर मिलने वाले डिस्काउंट को हमने अलग-अलग प्लेटफॉर्म के मदद से बताया है। आपके शहर या डीलर के पास ये डिस्काउंट कम या ज्यादा भी हो सकता है। ऐसे में कार खरीदने से पहले डिस्काउंट से जुड़ी सभी तरह की डिटेल का पता लगा लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।