skoda and volkswagen are bringing 2 amazing suv to the market स्कोडा और फॉक्सवैगन मार्केट में ला रही 2 धांसू SUV, जल्द होगी लॉन्च; जान लीजिए इसकी डिटेल्स, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़skoda and volkswagen are bringing 2 amazing suv to the market

स्कोडा और फॉक्सवैगन मार्केट में ला रही 2 धांसू SUV, जल्द होगी लॉन्च; जान लीजिए इसकी डिटेल्स

स्कोडा और फॉक्सवैगन आने वाले दिनों में 2 नई एसयूवी को लॉन्च करने जा रही है। इनमें स्कोडा कोडियाक के सेकंड जेनरेशन मॉडल के अलावा फॉक्सवैगन टिगुआन R लाइन भी शामिल है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSun, 6 April 2025 12:25 PM
share Share
Follow Us on
स्कोडा और फॉक्सवैगन मार्केट में ला रही 2 धांसू SUV, जल्द होगी लॉन्च; जान लीजिए इसकी डिटेल्स

दिग्गज कार निर्माता कंपनी स्कोडा और फॉक्सवैगन आने वाले दिनों में भारतीय मार्केट में 2 नई एसयूवी को लॉन्च करने जा रही है। एक ओर जहां स्कोडा अपनी मिड-साइज एसयूवी कोडियाक के सेकंड जेनरेशन मॉडल को लॉन्च करेगी। वहीं, दूसरी ओर फॉक्सवैगन अपनी प्रीमियम पेशकश टिगुआन के R लाइन वैरिएंट को मार्केट में लॉन्च करेगी जिसे CBU रूट के जरिए भारत लाया जाएगा। आइए जानते हैं अपकमिंग अपडेटेड स्कोडा कोडियाक और फॉक्सवैगन टिगुआन R लाइन के संभावित फीचर्स के बारे में विस्तार से।

ये भी पढ़ें:5-स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली इस SUV पर आया ₹75000 का डिस्काउंट, देखें ऑफर की डिटेल

कुछ ऐसा होगा नई टिगुआन का पावरट्रेन

अगर पावरट्रेन की बात करें तो 2025 फॉक्सवैगन टिगुआन में 2.0-लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 204bhp की अधिकतम पावर और 320Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगी। कार के इंजन को 7-स्पीड डुएल क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा जाएगा। इसके अलावा, कार में 19-इंच का अलॉय व्हील, एलिमिनेटेड 3D एलईडी रियर कांबिनेशन लैंप, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर और लेवल-2 ADAS टेक्नोलॉजी के साथ 9-एयरबैग जैसे सेफ्टी फीचर्स भी दिए जाएंगे।

स्कोडा कोडियाक फेसलिफ्ट

धांसू होंगे नई कोडियाक के फीचर्स

दूसरी ओर अपडेटेड स्कोडा कोडियाक में पावरट्रेन के तौर पर नई टिगुआन वाले इंजन का उपयोग किया जाएगा। इसके अलावा, कार में 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 13-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 18-इंच का अलॉय व्हील, 3-जोन ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, एडजेस्टेबल एंड वेंटीलेटेड फ्रंट सीटें, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।

(फोटो क्रेडिट- ‘X’)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।