हिसुआ : वार्ड 09 में आज भी बेहतर नाली-गली की आस में बाशिंदे
हिसुआ, संवाद सूत्र। हिसुआ नगर परिषद का वार्ड 09 अर्द्धशहरी क्षेत्र में शुमार है। नगर का यह वार्ड पूर्व के नगर पंचायत का एक नंबर वार्ड से जाना जाता था, जिसे अब बदलकर नए स्वरूप में वार्ड 09 कर दिया गया...

हिसुआ, संवाद सूत्र। हिसुआ नगर परिषद का वार्ड 09 अर्द्धशहरी क्षेत्र में शुमार है। नगर का यह वार्ड पूर्व के नगर पंचायत का एक नंबर वार्ड से जाना जाता था, जिसे अब बदलकर नए स्वरूप में वार्ड 09 कर दिया गया है। हिसुआ-राजगीर रोड के पश्चिमी छोर पर स्थित इस वार्ड में बाजार के कुछ हिस्से को छोड़कर ज्यादातर ग्रामीण इलाके आते हैं। वोटों के लिहाज से भी ग्रामीण मतदाताओं का दबदबा रहा है। पूरब में इस वार्ड का क्षेत्रफल विश्वशांति चौक से लेकर भूलन बिगहा जबकि पश्चिम में एनएच 82 पर गुरुचक पेट्रोल पम्प से लेकर कर्बला तक और दक्षिण में यह वार्ड विश्वशांति चौक से गया-नवादा होते हुए खैराती बिगहा जबकि उत्तर दिशा में कर्बला से लेकर भूलन बिगहा तक फैला हुआ है। शहरी दृष्टिकोण से देखा जाए तो राजगीर रोड के पश्चिमी छोर जबकि गया-नवादा रोड के उत्तरी छोर पर बड़े-बड़े व्यवसायिक प्रतिष्ठान स्थित हैं। स्टेट बैंक की शाखा और एटीएम सहित आईसीआईसीआई बैंक, एलआईसी कार्यालय और बैंक ऑफ बड़ोदा की शाखा और एटीएम सेवा इस वार्ड में उपलब्ध है। जबकि शिक्षण के क्षेत्र में निजी विद्यालय भी इसी वार्ड में हैं। इस वार्ड में स्थित तुलसी आहर में काफी तेजी से नई बसावटें बस रही है, जिनके समक्ष बरसात के दिनों में काफी चुनौतियां रहती हैं। बेहतर नाली-गली का नहीं होना यहां के शहरीकरण पर प्रश्न चिह्न खड़ा करता है। इस वार्ड में भूलन बिगहा और खैराती बिगहा जैसे ग्रामीण क्षेत्र भी शामिल हैं, जहां के लोग आज भी बेहतर नाली और गली की आस लगाए बैठे हैं। इस वार्ड के लोगों का कृषि, व्यवसाय और मजदूरी मुख्य पेशा है। यह वार्ड अति पिछड़ा बाहुल्य वार्ड है,जबकि महादलितों की भी इस वार्ड में काफी आबादी है। यादव मतदाताओं का इस वार्ड में काफी दबदबा रहा है, जिसके कारण शुरू से यादव नेता ही इस वार्ड का नेतृत्व करते आए हैं। वार्ड की आबादी लगभग 07 हजार के करीब है जबकि मतदाताओं की संख्यां 12 सौ ही है, जिससे यह साबित होता है कि यहां के बीएलओ मतदाता पुनरीक्षण का कार्य करने में लगातार कोताही बरत रहे हैं। तुलसी आहर के नए वसावट के लोगों का कहना है कि बार-बार बीएलओ से आग्रह करने के बाद भी हमलोगों का नाम मतदाता सूची में अब तक नहीं जोड़ा गया है, जिसके हम वाजिब हकदार हैं। दूसरे वार्ड के विद्यालय में मर्ज करने से लोग हैं खफा इस वार्ड की स्थिति यह है कि यहां के भूलन बिगहा में एक प्राथमिक विद्यालय जरूर खुला था, लेकिन भवन के लिए जमीन उपलब्ध नहीं होने से इस प्राथमिक विद्यालय को पांचू कचहरी स्थित प्राथमिक विद्यालय में मर्ज कर दिया गया है। इस कारण स्थानीय लोगों में काफी रोष है। इस वार्ड में जमीन उपलब्ध नहीं होने के कारण खैराती बिगहा और भूलन बिगहा के आंगनबाड़ी केंद्र भी भवन विहीन हैं। इस कारण किराये के कमरे में या फिर किसी अन्य जगहों पर जैसे-तैसे केंद्र का संचालन किया जाता है। भवन विहीन आंगनबाड़ी केंद्र होने के कारण शुरुआती शिक्षा ग्रहण करने में यहां के नौनिहालों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। एक तरह से कह सकते हैं कि इस वार्ड में बच्चों के पढ़ाई के लिए कोई बेहतर सुविधा उपलब्ध नहीं है। इस कारण इस वार्ड के बच्चे दूसरे वार्ड के सरकारी विद्यालयों या फिर मोटी फीस अदा कर निजी शिक्षण संस्थानों में पढ़ने को मजबूर हैं। कई बच्चे तो आर्थिक मजबूरी के कारण पढ़ाई कर ही नहीं पाते, जो इस वार्ड और यहां के युवक और युवतियों के लिए चिंता का सबब है। राजगीर और गया रोड की स्थिति है जर्जर एनएच 82 राजगीर-बोधगया राष्ट्रीय राजमार्ग के फोरलेन में तब्दील होने के बाद गया रोड रेलवे फाटक से लेकर विश्वशांति चौक और फिर विश्वशांति चौक से लेकर राजगीर रोड बाईपास तक पुराने सड़क की स्थिति काफी जर्जर हो कर रह गई है। बीच सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए हैं, जिससे लगातार दुर्घटना होती रहती है। खासकर जब गया रोड रेलवे फाटक ट्रेन गुजरने के वक्त जब बंद किया जाता है तब स्थिति और भी भयावह हो जाती है। हालांकि इस जगह पर रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण भी प्रस्तावित है, लेकिन कार्य नहीं हो पाने से रेलवे फाटक बंद होने पर भीषण जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। लीकेज के कारण सभी घरों तक नहीं पहुंचती पानी लोगों के घरों में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने को लेकर भूलन बिगहा में नल-जल की सुविधा जरूर है लेकिन पीएचईडी विभाग की लापरवाही के कारण अन्य वार्डों की तरह इस वार्ड में भी लीकेज से जहां-तहां गलियों में पानी बहता रहता है और सभी घरों तक पेयजल नहीं पहुंच पाता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि हमलोग को यह समझ में नहीं आ रहा है कि हमलोग शहर में हैं या फिर गांव में। हमारे यहां नाली-गली सहित नल-जल एवं अन्य बुनियादी सुविधाएं नदारद हैं। इस पर गंभीरता पूर्वक नगर परिषद को विचार करना चाहिए। कमोवेश देखा जाए तो पूरे नगर परिषद क्षेत्र के प्रत्येक वार्डों में पाईप लीकेज की समस्या बरकरार है। हर जगह लोग पीएचर्डी विभाग को कोसते दिखाई देते हैं। नई बसावटों में जल जमाव की समस्या शहरीकरण के बदलते दौर में हिसुआ के अन्य वार्डों की तरह इस वार्ड के तुलसी आहर परिक्षेत्र में काफी तेजी से नई बसावट बस रही है। यहां काफी संख्यां में लोगों ने जमीन खरीदकर अपना आशियाना और व्यवसायिक प्रतिष्ठान बनाए हैं। खासकर बाईपास के आसपास के इलाके में काफी घनी आबादी बसी है। लेकिन इन लोगों के घरों तक आने-जाने के लिए न तो बेहतर गली की सुविधा है और न ही जलनिकासी के लिए नाली की। बाकी अन्य सुविधाओं का भी घोर अभाव है। तुलसी आहर के नई बसावटों में घुसने के साथ ही यहां के निवासियों की वर्तमान स्थिति का एहसास हो जाता है। जगह-जगह जमे हुए नाले का पानी और उससे निकलने वाली बदबू से सांस तक लेना मुश्किल हो जाता है। विशेषत: जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल के दक्षिण दिशा में तो स्थिति और भी भयावह दिखाई देती है। अपना दर्द बयां करते हुए स्थानीय लोग कहते हैं कि बेहतर सुविधा की आस लगाए बच्चों के बेहतर शिक्षा को लेकर हमलोग गांव छोड़कर शहर में घर तो बना जरूर लिए लेकिन जिस उम्मीद और सोच के साथ अपना आशियाना बनाए, वह उम्मीद पूरी होती नहीं दिखाई देती है। यहां न हमारे घरों से निकलने वाली नाली के पानी के निकास की समुचित व्यवस्था है और न ही आने-जाने के लिए पक्की गली की। लोग बताते हैं कि बरसात के दिनों में यहां की स्थिति और ज्यादा ही भयावह हो जाती है। तब हमलोगों को बीच रास्ते पर बहते हुए नाले के पानी से होकर आना-जाना पड़ता है। ---------------------- लोगों की व्यथा : तुलसी आहर मोहल्ले में स्टेट बैंक के पीछे जलजमाव की समस्या काफी गंभीर मुद्दा है। यहां की वर्तमान स्थिति काफी भयावह हो कर रह गयी है। जलजमाव की समस्या का स्थाई समाधान नगर परिषद को निकालना चाहिए। वार्ड पार्षद भी इस समस्या के निदान पर ध्यान दें। -विवेक कुमार, वार्डवासी। वार्ड 09 में जल जमाव की समस्या काफी गंभीर स्थिति तक पहुंच चुकी है, जिसपर प्राथमिकता के आधार पर ध्यान देना होगा। ताकि यहां के लोगों को जलजमाव की समस्या से छुटकारा मिल सके। इसके साथ ही अन्य बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता पर भी ध्यान देने की प्रबल जरूरत है। -राजेश पंडित, वार्डवासी। वार्ड 09 सिर्फ नाम का शहर कहलाता है, यहां ना ही बेहतर नाली-गली है और न ही कोई अन्य व्यवस्था है। जर्जर अवस्था में पहुंच चुके राजगीर रोड की मरम्मत कराने पर ध्यान दिया जाए क्योंकि सड़क के बीचोबीच बने गड्ढे से लगातार दुर्घटना घटती रहती है, जो आमजनों के लिए जी का जंजाल बना पड़ा है। -निशा वर्मा, वार्डवासी। वार्ड के विकास में वार्ड पार्षद का सराहनीय प्रयास रहा है। नई बसावटों में जल जमाव की समस्या काफी गंभीर है। यहां के लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। लोगों को नालियों के सड़ांध भरे पानी की बदबू के बीच रहने की मजबूरी है। जल जमाव की समस्या का जल्द समाधान निकाला जाना बेहद जरूरी है। -संगीता देवी, वार्डवासी। ----------------------- क्या कहते हैं जिम्मेदार : यह सच है कि वार्ड 09 में मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है लेकिन इसे दूर करने की मेरी कोशिश जारी है। यहां के विद्यालय को पांचू कचहरी में मर्ज करने से भूलन बिगहा के लोगों में काफी आक्रोश है, इसके समाधान में जुटा हूं। अन्य जगहों पर जल जमाव और नाली-गली की गंभीर समस्या है। नगर परिषद क्षेत्र में शामिल इस वार्ड में जिस रफ्तार से विकास होनी चाहिए, उस रफ्तार से विकास नहीं हो पा रहा है। नगर परिषद द्वारा अबतक सिर्फ दो ही योजना दी गयी है, जिससे भूलन बिगहा में कार्य कराया गया है। हमारे वार्ड में सरकारी जमीन की अनुपलब्धता गंभीर मुद्दा है, जिस कारण आजतक खैराती बिगहा और भूलन बिगहा स्थित दोनों आंगनबाड़ी केंद्र भवन विहीन हैं। लोगों की व्यथा पर लगातार नजर है, जिसे दूर करने का हरसम्भव प्रयास जारी है। उम्मीद है कि धीरे-धीरे ही सही, सभी समस्याओं का स्थाई निकाल लिया जाएगा। -उदय कुमार उर्फ उदय बाला, वार्ड पार्षद, वार्ड 09, हिसुआ नगर परिषद, नवादा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।