Nawada Faces Cleanliness Crisis Despite Government Efforts जगह-जगह बिखरा रहता है कूड़ा, सफाई का होता है इंतजार , Nawada Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsNawada NewsNawada Faces Cleanliness Crisis Despite Government Efforts

जगह-जगह बिखरा रहता है कूड़ा, सफाई का होता है इंतजार

नवादा में स्वच्छता के लिए सरकार लाखों रुपये खर्च कर रही है, लेकिन शहर की स्थिति बेहद खराब है। नगर परिषद के कर्मचारी गंदगी की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं, जिसके कारण शहर में मच्छरों का आतंक और बीमारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाTue, 8 April 2025 01:13 PM
share Share
Follow Us on
जगह-जगह बिखरा रहता है कूड़ा, सफाई का होता है इंतजार

नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। सरकार द्वारा स्वच्छता को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए सरकारी स्तर पर लाखों रुपये खर्च किए जा रहे हैं। लेकिन नवादा शहर की सूरत बदसूरती की कगार तक पहुंच चुकी है। सारा शहर गंदगी से पटा पड़ा रहता है लेकिन नगर परिषद के कारिन्दों को सुधि लेने की फुर्सत नहीं है। हर रोज कूड़ा-कचरा का उठाव नहीं किए जाने के कारण शहरी क्षेत्र की स्थिति एकदम नारकीय होती जा रही है। इस कारण शहरवासियों को काफी फजीहत झेलनी पड़ रही है। सफाई एजेंसी को नगर परिषद द्वारा मोटी रकम हर महीने साफ-सफाई के नाम पर दी जा रहा है लेकिन इतने अधिक खर्च के बावजूद शहर की सूरत में कोई बदलाव नहीं दिख रहा है। शहर की प्रमुख सड़कों समेत विभिन्न मोहल्लों में जगह-जगह गंदगी का अम्बार लगा हुआ है। सारे शहर का हो चुका है बुरा हाल सारे शहर का हाल बेहद बुरा हो चुका है। सबसे बुरी स्थिति आरएमडब्ल्यू कॉलेज के समीप बनी रहती है। यहां से गुजरना अब नर्क भोगने जैसा हो कर रह गया है। कुछ ऐसा ही नजारा सदर अस्पताल के गेट के समीप की हो कर रह गयी है। गंदगी का आलम यह है कि सारा कूड़ा-कचरा पूरी सड़क पर फैला रहता है, जिस कारण लोगों को कूड़े के बीच से नाक पर रूमाल रख कर गुजरने की नौबत बनी रहती है। इसके अलावा भी फल गली, आरएमएस गली, देवी मंदिर गली, स्टेशन रोड शराब डिपो गली व इसका मुहाना, सब्जी बाजार आदि ऐसे प्रमुख इलाके हैं, जहां आम लोगों की भारी आवाजाही रहती है लेकिन इन इलाकों की साफ-सफाई का भी ध्यान नहीं रखा जा रहा है। इसके अलावा पूरे शहर में नारकीय स्थिति हो कर रह गयी है। एकदम अंदरूनी मोहल्लों में गंदगी और भी बुरी स्थिति तक पहुंच कर आम लोगों के धैर्य की परीक्षा ले रही है। आम लोगों का गुस्सा अब चरम पर है। अनेक लोगों की शिकायत है कि सफाई एजेंसी और नगर परिषद के कारिन्दे सफाई को प्राथमिकता मान कर ही नहीं चल रहे। ऐसा नहीं है कि आमलोगों की शिकायत विभाग तक नहीं पहुंच रही लेकिन आमलोगों की शिकायत लगातार उचिम माध्यम से नगर परिषद के कारिन्दों तक पहुंचने के बावजदू सारी शिकायतें नक्कारखाने में तूती की आवाज ही साबित हो रही है। शहर के अनेक मोहल्लों में गंदगी के जगह-जगह जमा रहने के कारण समीपस्थ नाली भी जाम रहती है, जिससे समस्या और भी संकटपूर्ण हो कर रह गयी है। भारी गंदगी के कारण मच्छरों का भी प्रकोप काफी बढ़ गया है। शाम होते ही मच्छरों के आतंक से आम लोग परेशान हो रहे हैं। बीमारी फैलने की आशंका अलग ही बनी रहती है। ------------------ वर्जन: नगर भर से नियमित रूप से कचरे का उठाव जारी है। शहर भर में कहीं भी गंदगी नहीं रहे, इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है। लेकिन शहर के चिह्नित सभी कचरा प्वाइंट पर कचरा दिख जाना संभव है। ऐसा इसलिए क्योंकि हर दिन एक निर्धारित समय खास कर सुबह से दोपहर के बीच कूड़ा उठाव कर लिए जाने बाद भी वहां कचरा फेंका जाना चालू रहता है। जबकि नए फेंके गए कचरा का उठाव 24 घंटे के बाद अगले दिन ही हो पाता है। ऐसे में कचरा प्वाइंट पर कचरा का दिख जाना एक आम बात है। यह कोई समस्या नहीं है। इसके बावजूद यदि कहीं कचरा की शिकायत आमजनों द्वारा मिलती है तो वहां से उसे हटाए जाने को प्राथमिकता दी जाती है ताकि शहर साफ-सुथरा रहे। -पिंकी कुमारी, मुख्य पार्षद, नगर परिषद, नवादा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।