न्यू एरिया में पुलिसकर्मी के घर का ताला तोड़कर लाखों की चोरी
नवादा में छठ पर्व के दौरान बेखौफ बदमाशों ने एक पुलिसकर्मी के घर में चोरी की। घर का ताला तोड़कर लाखों के सामान, जिसमें 1 लाख रुपये नगद और गहने शामिल थे, चुराए गए। घर के मालिक अजय कुमार गांगुली अपने...

नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नवादा में बेखौफ बदमाशों ने पुलिसकर्मी के बंद घर का ताला तोड़कर घर के भीतर रखा नगद समेत लाखों के सामान चुरा लिये। घटना छठ पर्व के दौरान की बतायी जाती है। छठ में घर के सभी सदस्य अपने गांव गये हुए थे। चोरी की जानकारी परिजनों को घर से वापस लौटने पर सोमवार को हुई। घटना नगर थाना क्षेत्र के न्यू एरिया स्थित हनुमान नगर इलाके में रामाशीष सिंह के घर में हुई। बताया जाता है कि हिसुआ थाना क्षेत्र के भागो बिगहा गांव के अजय कुमार गांगुली का परिवार इस मकान में किराये पर रह रहा था। अजय बिहार पुलिस में कार्यरत बताये जाते हैं और वर्तमान में पटना में पदस्थापित हैं। अजय कुमार गांगुली के पुत्र अजीत कुमार व उसके परिजन जब सोमवार की सुबह नवादा न्यू एरिया हनुमान नगर स्थित घर पर पहुंचे तो घर के मेन दरवाजे पर लगा ताला बदला हुआ पाया गया। जिसके बाद उसे शक हुआ और उसने डायल 112 को कॉल कर बुलाया। घर के भीतर सारा सामान बिखरा था इसके बाद परिजन पुलिस के समक्ष भीतर के कमरों में गये। कमरों के दरवाजे पर लगा ताला टूटा हुआ था और कमरे में सारा सामान बिखरा हुआ पड़ा था। अजीत के मुताबिक वे लोग इस मकान में पिछले 18 महीनों से रह रहे हैं। 31 मार्च को वे लोग छठ के लिए अपने गांव गये थे और उस दौरान घर पूरी तरह से खाली पड़ा था। मौके पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और परिजनों समेत आसपास के लोगों से पूछताछ की। इस दौरान घर के आसपास लगी सीसीटीवी फुटेज को भी पुलिस ने खंगाला। परंतु ताजा जानकारी मिलने तक कोई सुराग नहीं मिल सका। दर्ज करायी गयी नगर थाने में शिकायत अजीत कुमार ने नगर थाने में आवेदन देकर चोरी की घटना की शिकायत दर्ज करायी है। दर्ज करायी गयी शिकायत में बक्शे में रखा 01 लाख रुपया नगद और कई गहने आदि चोरी का आरोप लगाया गया है। चोरी गये अन्य सामानों में 15 ग्राम की सोने की चेन, 11 साड़ियां, एक अंगूठी सोने की, 02 गैस सिलेंडर, 3-4 भरी हुई चावल की बोरियां आदि शामिल हैं। अजीत के मुताबिक वह नवादा में रहकर पढ़ाई करता था। पुलिस को दिये गये आवेदन में मामले में कार्रवाई कर चोरी गये सामानों की बरामदगी की मांग की गयी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।