Skoda Auto Volkswagen India achieves milestone of producing 500000 engines in India, check details इस कार कंपनी ने सेट किया रिकॉर्ड! भारत में 5 लाख इंजन बनाकर हासिल की ये बड़ी उपलब्धि, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़Skoda Auto Volkswagen India achieves milestone of producing 500000 engines in India, check details

इस कार कंपनी ने सेट किया रिकॉर्ड! भारत में 5 लाख इंजन बनाकर हासिल की ये बड़ी उपलब्धि

स्कोडा ऑटो फोक्सवैगन ने भारत में 5 लाख इंजन का उत्पादन कर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। स्कोडा ऑटो फोक्सवैगन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (SAVWIPL) ने हाल ही में पुणे स्थित चाकन प्लांट में 5,00,000 इंजनों का उत्पादन कर यह माइलस्टोन हासिल किया है।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 17 March 2025 06:17 PM
share Share
Follow Us on
इस कार कंपनी ने सेट किया रिकॉर्ड! भारत में 5 लाख इंजन बनाकर हासिल की ये बड़ी उपलब्धि

स्कोडा ऑटो फोक्सवैगन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (SAVWIPL) ने अपने पुणे स्थित एडवांस चाकन मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में 5,00,000 इंजनों का उत्पादन कर एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। यह सभी इंजन स्थानीय स्तर पर बनाए गए हैं। यह उपलब्धि न केवल ग्रुप की मैन्युफैक्चरिंग क्षमताओं को दर्शाती है, बल्कि ‘मेक इन इंडिया’ पहल के प्रति कंपनी की प्रतिबद्धता को भी मजबूती देती है। इस प्लांट में तैयार किए गए पावरट्रेन सॉल्युशन न केवल घरेलू बल्कि ग्लोबल मार्केट में भी सप्लाई हो रहे हैं। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

ये भी पढ़ें:बड़ा झटका! इस दिन से महंगी होंगी मारुति कारें, कीमत बढ़ने से पहले फटाफट उठा लें

5,00,000 इंजन का उत्पादन
इस उपलब्धि पर स्कोडा ऑटो ए.एस. के बोर्ड मेंबर (प्रोडक्शन एवं लॉजिस्टिक्स) आंद्रेयास डिक ने कहा कि पुणे प्लांट में 5,00,000 इंजन का उत्पादन भारत की हमारी ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग स्ट्रेटजी में महत्वपूर्ण भूमिका को दर्शाता है। हमने टेक्नोलॉजी और वर्कफोर्स डेवलपमेंट में निरंतर निवेश किया है, जिससे हमारे उत्पादन की गुणवत्ता और कॉस्ट-इफेक्टिवनेस में सुधार हुआ है। भारत की एडवांस मैन्युफैक्चरिंग इकोसिस्टम और स्किल्ड वर्कफोर्स हाई-क्वालिटी, प्रभावशाली पॉवरट्रेन सॉल्युशन की बढ़ती ग्लोबल डिमांड को पूरा करने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। यह उपलब्धि भारत की समूह के अंतरराष्ट्रीय ऑपरेशंस और भविष्य की वृद्धि को सपोर्ट करने की क्षमताओं में हमारे विश्वास को और मजबूत करती है।

‘मेड-इन-इंडिया’ इंजन में हाई लेवल का लोकलाइजेशन

स्कोडा ऑटो फोक्सवैगन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ पीयूष अरोड़ा ने कहा कि यह उपलब्धि पावरट्रेन मैन्युफैक्चरिंग में लोकलाइजेशन और इनोवेशन के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। 2014 से हमने एक मजबूत नींव बनाई है और बाजार की आवश्यकताओं के अनुरूप विश्वस्तरीय इंजन विकसित किए हैं। हमारे ‘मेड-इन-इंडिया’ इंजनों में हाई लेवल का लोकलाइजेशन है, जो भारतीय ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग और सप्लाई इकोसिस्टम को सशक्त बनाने पर हमारे समूह के फोकस को दर्शाता है। हम अपनी क्षमताओं को और बढ़ाने और भारत को विश्वस्तरीय ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग का हब बनाने के लिए निवेश करना जारी रखेंगे।

स्कोडा ऑटो फोक्सवैगन इंडिया पर्यावरणीय जिम्मेदारी को ध्यान में रखते हुए एडवांस पावरट्रेन टेक्नोलॉजी विकसित कर रहा है। कंपनी के 1.0-लीटर TSI इंजन में एडवांस्ड एग्जॉस्ट एमिशन टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है, जबकि 1.5-लीटर TSI इंजन में एक्टिव सिलेंडर टेक्नोलॉजी (ACT) को शामिल किया गया है, जिससे क्लीन मोबिलिटी को बढ़ावा मिलता है।

ये भी पढ़ें:अगर लेनी है टाटा की गाड़ियां, तो जल्दी करें! अप्रैल से महंगे हो जाएंगे ये वाहन

2014 से स्कोडा ऑटो फोक्सवैगन इंडिया लोकलाइजेशन पर जोर देते हुए अपने चाकन प्लांट में इंजन निर्माण कर रहा है, जो जो हाई-क्वालिटी स्टैंडर्ड्स, कड़े एमिशन नियमों का अनुपालन और बेहतर ईंधन दक्षता सुनिश्चित करता है। SAVWIPL कुशल और स्थायी निर्माण को बढ़ावा देने के लिए निरंतर निवेश कर रहा है। फोक्सवैगन ग्रुप स्थानीय निर्माण को बढ़ाने और भारत को वैश्विक ऑटोमोटिव उद्योग में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए प्रतिबद्ध है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।