इस एक्टर ने कोविड में बाइक बेचकर लिए थे ऑक्सीजन सिलेंडर, अब रॉयल एनफील्ड ने गिफ्ट की ये धांसू बाइक
मशहूर एक्टर हर्षवर्धन राणे ने कोविड में बाइक बेचकर ऑक्सीजन सिलेंडर लिया था। अब हर्षवर्धन को रॉयल एनफील्ड की ओर से कस्टम शॉटगन 650 गिफ्ट की गई है। आइए इसकी डिटेल्स जानते हैं।

अभिनेता हर्षवर्धन राणे को सनम तेरी कसम, तारा बनाम बिलाल, डेंज, दि मिरांडा ब्रदर्स जैसी फिल्मों में उनके दमदार अभिनय के लिए जाना जाता है। हर्षवर्धन राणे ने कोविड महामारी के दौरान 2021 में अपनी रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल GT 535 (Royal Enfield Continental GT 535) बाइक बेचकर 3 ऑक्सीजन सिलेंडर लिए थे। अब हर्षवर्धन को रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) की ओर से कस्टम शॉटगन 650 (Royal Enfield Shotgun 650) गिफ्ट की गई है, जिसे उन्होंने अपने घर ले आकर सोशल मीडिया पर शेयर किया। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें

Royal Enfield Shotgun 650
₹ 3.59 - 3.73 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Royal Enfield Continental GT 650
₹ 3.19 - 3.45 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Royal Enfield Classic 650
₹ 3.37 - 3.5 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Husqvarna Svartpilen 401
₹ 2.93 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Zontes GK350
₹ 3.37 - 3.47 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Royal Enfield Bear 650
₹ 3.39 - 3.59 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
इस कस्टम बाइक को राणे ने खुद डिजाइन करने में अपनी क्रिएटिविटी का पूरा परिचय दिया है। इस बाइक का सबसे खास फीचर है, इसका पूरी तरह से एल्युमिनियम से बना ‘बेयर-मेटल’ बॉडी अपीयरेंस, जो इसे एक अनोखा लुक देता है। इस बाइक में एक हैंडक्रॉफ्टेड एल्युमिनियम फ्यूल टैंक, कस्टम एल्युमिनियम टॉप योक, प्रीमियम लेदर अपहोल्स्ट्री के साथ एक बिलिएट सीट, कस्टम फैब्रिकेटेड स्विंगआर्म, प्रिसिजन-मशीन की हुई बिलिएट व्हील्स, एंटीग्रेटेड मीटर शामिल हैं। साथ ही इसमें स्लीक बिलिएट टर्न सिग्नल्स और ड्यूल-डिस्क फ्रंट ब्रेक भी शामिल हैं, जिससे इसकी सेफ्टी और भी बढ़ जाती है।
बाइक के स्पेसिफिकेशन में कोई खास बदलाव नहीं किए गए हैं। स्टॉक शॉटगन 650 (Shotgun 650) में 648cc सिंगल-सिलेंडर, एयर/ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 7,250rpm पर 46.3 bhp की पावर और 5,650 rpm पर 52.3 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, जिसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। फ्रंट सस्पेंशन में Showa USD फोर्क्स और रियर में ट्विन शॉक्स का इस्तेमाल किया गया है। बेहतर ब्रेकिंग सिस्टम के लिए इसमें ड्यूल-डिस्क फ्रंट और एक सिंगल डिस्क रियर ब्रेक दिए गए हैं। साथ ही इसमें ड्यूल-चैनल ABS स्टैंडर्ड तौर पर दिए गए हैं।
हर्षवर्धन राणे ने अपने नए कस्टम बाइक की तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं, जिसमें उन्होंने लिखा, “What's yours will find you!” इस संदेश के साथ राणे ने यह भी जाहिर किया कि उनका अतीत एक प्रेरणादायक कहानी है, जहां उन्होंने अपने जीवन के कठिन समय में एक महत्वपूर्ण फैसला लेकर अपनी जिंदगी को नया मोड़ दिया।
यह कस्टम शॉटगन 650 (Shotgun 650) न केवल राणे के अनोखे अंदाज को दर्शाती है, बल्कि यह भी साबित करती है कि क्रिएटिविटी और आत्मविश्वास से किसी भी चीज को नया रूप दिया जा सकता है। ऐसे में अगर आप बाइक और कस्टम डिजाइन के शौकीन हैं, तो हर्षवर्धन राणे की यह नई बाइक निश्चित ही आपकी नजरों से नहीं छूटेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।