बलेनो को टक्कर देने वाली इस कार पर 2.05 लाख का डिस्काउंट, कीमत ₹6.50 लाख; लिमिटेड स्टॉक बचा
- टाटा मोटर्स इस महीने अपनी प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज पर बड़ा डिस्काउंट दे रही है। दरअसल, कंपनी अल्ट्रोज के मॉडल ईयर 2023 (MY2023) पर लाखों का डिस्काउंट लेकर आई है।

टाटा मोटर्स इस महीने अपनी प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज पर बड़ा डिस्काउंट दे रही है। दरअसल, कंपनी अल्ट्रोज के मॉडल ईयर 2023 (MY2023) पर लाखों का डिस्काउंट लेकर आई है। टाटा के कई डीलर्स के पास इस कार के MY2023 का स्टॉक बचा हुआ है। यही वजह है कि अल्ट्रोज पर 2.05 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है। अल्ट्रोज रेंज की कीमत 6.50 लाख रुपए से 11.16 लाख रुपए के बीच है। कंपनी का कहना है कि इसके कुल 46 वैरिएंट उपलब्ध हैं।
2023 में पेट्रोल, डीजल और CNG फॉर्म में बनने वाली अल्ट्रोज हैचबैक सभी पर 2.05 लाख रुपए तक की छूट मिल रही है। पिछले महीने से एक लाख रुपए ज्यादा है। इस बीच, ज्यादातर MY2024 मॉडल वैरिएंट के हिसाब से 60,000 रुपए तक की छूट मिल रही है। परफॉर्मेंस ओरिएंटेड अल्ट्रोज रेसर पर इस महीने कुल 80,000 रुपए की छूट मिल रही है।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें

Tata Altroz CNG
₹ 7.45 - 10.8 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Tata Altroz Racer
₹ 9.49 - 10.99 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Tata Altroz
₹ 6.5 - 11.16 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Audi RS Q8
₹ 2.07 करोड़

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Aprilia RS 660
₹ 13.39 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
टाटा अल्ट्रोज के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
टाटा अल्ट्रोज को पावर देने के लिए चार पावरट्रेन मिलते हैं। इसमें एक 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है, जो 87bhp की पावर और 115nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, दूसरा 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है, जो 108bhp की पावर और 140nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसके अलावा इसमें एक 1.5-लीटर डीजल इंजन है, जो 89bhp की पावर और 200nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
इसमें एक CNG पावरट्रेन भी है, जिसमें यह इंजन 73bhp की पावर और 103nm का टॉर्क जनरेट करने के लिए ट्यून किया जाता है। सभी इंजन मानक के रूप में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आते हैं। यह केवल 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है, जिसमें 6-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है।
टाटा अल्ट्रोज रेसर के इंटीरियर में स्टैंडर्ड वैरिएंट की तुलना में अधिक एसवांस फीचर्स के साथ जोड़ा जाता है। इनमें वेंटीलेटेड फ्रंट सीटों के साथ लेदर सिटिंग, 10.25 इंच फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.16 इंच फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी सिस्टम, स्मार्ट की, पुश बटन स्टार्ट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और पावर विंडो शामिल हैं। भारत में इसका मुकाबला मारुति बलेनो, टोयोटा ग्लैंजा और हुंडई i20 से होता है।
डिस्क्लेमर: कारों पर मिलने वाले डिस्काउंट को हम अलग-अलग प्लेटफॉर्म और सोर्स की मदद से बता रहे हैं। आपके शहर या डीलर के पास ये डिस्काउंट कम या ज्यादा भी हो सकता है। ऐसे में कार खरीदने से पहले डिस्काउंट से जुड़ी सभी तरह की डिटेल का पता लगा लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।