Upcoming Ampere Nexus electric scooter completes K2K लॉन्च से पहले इस इलकेट्रिक स्कूटर ने तय किया कश्मीर से कन्याकुमारी तक का सफर, इस दौरान 10000Km दौड़ा, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़Upcoming Ampere Nexus electric scooter completes K2K

लॉन्च से पहले इस इलकेट्रिक स्कूटर ने तय किया कश्मीर से कन्याकुमारी तक का सफर, इस दौरान 10000Km दौड़ा

  • एम्पीयर (Ampere) के अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर स्कूटर एम्पीयर नेक्सस (Ampere Nexus) की कश्मीर से कन्याकुमारी तक की यात्रा पूरी हो गई है। कंपनी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस बात की जानकारी शेयर की है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानTue, 19 March 2024 08:37 AM
share Share
Follow Us on
लॉन्च से पहले इस इलकेट्रिक स्कूटर ने तय किया कश्मीर से कन्याकुमारी तक का सफर, इस दौरान 10000Km दौड़ा

एम्पीयर (Ampere) के अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर स्कूटर एम्पीयर नेक्सस (Ampere Nexus) की कश्मीर से कन्याकुमारी तक की यात्रा पूरी हो गई है। कंपनी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस बात की जानकारी शेयर की है। एम्पीयर नेक्सस को एक साल पहले ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था। ये NXG कॉन्सेप्ट का प्रोडक्शन-स्पेक वर्जन है। एम्पीयर ने 16 जनवरी को सलाल बांध, जम्मू-कश्मीर से यात्रा शुरू की और यह तमिलनाडु के कन्याकुमारी में समाप्त हुई। एम्पीयर नेक्सस में चार राइडिंग मोड और एक LFP (लिथियम फेरस फॉस्फेट) बैटरी मिलेगी। 0इसे कंपनी की वेबसाइट पर 499 रुपए का टोकन अमाउंट देकर बुक किया जा सकता है।

एम्पीयर नेक्सस ई-स्कूटर के डिटेल

कंपनी ने जो टीजर जारी किया है उसके मुताबिक, नेक्सस का डिजाइन यूथ के मुताबिक दिख रहा है। इसमें एप्रन-माउंटेड टर्न इंडिकेटर्स के साथ एक LED हेडलाइट शामिल है। वेबसाइट पर टीजर इमेज से यह भी पता चलता है कि बैटरी पैक राइडर की सीट के नीचे रहेगा। इसमें एक फ्लैट फ्लोरबोर्ड मिलेगा, जिससे लगेज रखने में भी आसानी होगी। इसमें सेफ्टी का भी पूरा ध्यान रखा गया है। इसमें मैक्सिमम सेफ्टी सुनिश्चित करने के लिए 4x मजबूत एक्सोस्केलेटन दिया है।

LED लाइट के अलावा, एम्पीयर नेक्सस में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ एक टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी होगा। स्कूटर में बेल्ट-ऑपरेटेड सेटअप के साथ चार राइडिंग मोड भी मिलेंगे। इसके हार्डवेयर में टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, डुअल रियर स्प्रिंग्स और एक डिस्क ब्रेक सेटअप शामिल किया गया है।स्कूटर में LFP बैटरी मिलेगी, जो अपनी कैटेगरी में सबसे सुरक्षित मानी जाती है। साथ ही, इसका चार्जिंग टाइम भी कम लगता है।

इस स्कूटर में कार्बन फाइबर फिनिश वाली सबसे बड़ी सीट है, जिससे इस पर बैठने वाले दोनों पैसेंजर को काफी कम्फर्ट राइड मिलेगी। स्कूटर हाइब्रिड स्विंग आर्म और मल्टी-सस्पेंशन के साथ पेटेंट टेक्नोलॉजी के साथ आता है। एम्पीयर नेक्सस को कश्मीर से कन्याकुमारी तक चलाया गया। जिसे उसने K2K का नाम दिया था। इस दौरान इसने 10,000Km से ज्यादा का सफर तय किया। जिसमें 115 शहर शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।