10225 teachers in Bihar got the desired posting, now they will have to do this work खुशखबरी! बिहार में 10225 शिक्षकों को मिली मनचाही पोस्टिंग, अब करना होगा ये काम, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़10225 teachers in Bihar got the desired posting, now they will have to do this work

खुशखबरी! बिहार में 10225 शिक्षकों को मिली मनचाही पोस्टिंग, अब करना होगा ये काम

शिक्षा विभाग ने सोमवार को 10,225 शिक्षकों को उनकी इच्छानुसार जिलों में ट्रांसफर कर दिया है। इनमें 2953 पुरुष और 7272 महिला शिक्षक शामिल हैं। इस संबंध में शिक्षा विभाग ने सोमवार को एक नोटिफिकेशन भी जारी किया है।

sandeep लाइव हिन्दुस्तानTue, 25 March 2025 07:57 AM
share Share
Follow Us on
खुशखबरी! बिहार में 10225 शिक्षकों को मिली मनचाही पोस्टिंग, अब करना होगा ये काम

शिक्षा विभाग ने दस हजार 225 शिक्षकों का स्थानांतरण ऐच्छिक जिलों में कर दिया है। इनमें 7272 महिला शिक्षक हैं। इन शिक्षकों को दस से 20 अप्रैल के बीच संबंधित जिले में विद्यालय का आवंटन कर दिया जाएगा। इसके लिए इन शिक्षकों को ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर दो शपथपत्र अपलोड करना होगा। शपथपत्र नहीं देने वालों को विद्यालय आवंटन नहीं किया जाएगा। शिक्षा विभाग ने इस संबंध में सोमवार को आदेश जारी कर दिया है। विभाग ने कहा है कि इस सभी शिक्षकों का उनके ऐच्छिक जिले में तबादला किया गया है। आदेश में कहा है कि विशेष परिस्थिति के आधार पर एक लाख 90 हजार शिक्षकों ने तबादले के लिए आवेदन किया है। इनमें 51 हजार 284 शिक्षकों ने अंतर्जिला तबादले के लिए आवेदन किया था। इनमें से 10,225 का तबादला कर दिया गया है। चरणवार आवेदनों का निष्पादन किया जा रहा है।

यह शपथपत्र देना होगा

शिक्षकों को पोर्टल पर शपथपत्र देना होगा कि आवेदन के साथ उनके द्वारा दी गई सारी जानकारी सही है, किसी प्रकार की गलत सूचना दी गई है तो उनके विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई होगी। दूसरा शपथपत्र देना है कि शिक्षकों को जिला आवंटित कर दिया है, जिसे वो स्वीकार करते हैं। समिति के द्वारा उनके दिये गये विद्यालय के विकल्प को प्राथमिकता के आधार पर विचार किया जाएगा। जहां प्राथमिकता के अनुसार रिक्ति उपलब्ध नहीं होगा, वहां, उनके निकटतम विद्यालय के पंचायत-प्रखंड में पदस्थापन करने पर उन्हें स्वीकार होगा। दोनों शपथपत्र अपलोड नहीं करने वाले शिक्षकों का स्थानांतरण स्थगित रखा जाएगा। यह शिक्षकों का ऐच्छिक स्थानांतरण माना जाएगा।

ये भी पढ़ें:बिहार में 4 फेज में होगा शिक्षकों का तबादला, जानिए किसको मिलेगी प्राथमिकता?
ये भी पढ़ें:बिहार की खुशबू का पूरा होगा सपना; अब पढ़ेगी बायोलॉजी, धर्मेंद्र प्रधान की पहल

वरीयता का निर्धारण

स्थानांतरित शिक्षकों की वरीयता का निर्धारण उस शिक्षकों के कोटि के संबंध में पूर्व से निर्गत प्रावधानों के अनुरूप नये जिले में योगदान के बाद निर्धारित किया जाएगा। भविष्य में छात्र-शिक्षक का अनुपात असंतुलित होने की स्थिति में शिक्षकों का स्थानांतरण अन्यत्र किया जा सकेगा। इस स्थानांतरण में स्थानीय निकाय के शिक्षकों को छोड़कर सभी कोटि के शिक्षकों को स्थानांतरित किया गया है। अगर किसी स्थानीय निकाय के शिक्षकों का स्थानांतरण हो गया है तो जिला शिक्षा पदाधिकारी इसकी सूचना ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर देंगे। भविष्य में उनके द्वारा सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण होने के बाद विद्यालय में योगदान करने पर स्थानांतरण पर विचार किया जाएगा। विभागीय कार्यवाही, निगरानी जांच और वित्तीय गबन से आच्छादित शिक्षकों का स्थानांतरण नहीं किया जाएगा।

तबादला पाने वालों में ये शिक्षक शामिल

कैंसर पीड़ित - 226

गंभीर बीमारी - 937

दिव्यांगता के आधार पर - 2685

ऑटिज्म-मानसिक दिव्यांग : 573

विधवा-परित्यक्ता : 516

पति के पदस्थापन पर : 5288