A young man crossing the railway track wearing earphones was hit by a train MR died during wedding preparations ईयर फोन लगाकर रेल ट्रैक पार कर रहा युवक ट्रेन से कटा, शादी की तैयारी के बीच एमआर की मौत, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़A young man crossing the railway track wearing earphones was hit by a train MR died during wedding preparations

ईयर फोन लगाकर रेल ट्रैक पार कर रहा युवक ट्रेन से कटा, शादी की तैयारी के बीच एमआर की मौत

मोतिहारी में ईयर फोन लगाकर रेलवे ट्रैक क्रॉस कर रहे युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। 29 अप्रैल को एमआर रवि की शादी होने वाली थी। शादी की तैयारी में जुटे परिजन घटने के बाद सदमे में हैं

sandeep हिन्दुस्तान, निज संवाददाता, मोतिहारीTue, 25 March 2025 06:41 AM
share Share
Follow Us on
ईयर फोन लगाकर रेल ट्रैक पार कर रहा युवक ट्रेन से कटा, शादी की तैयारी के बीच एमआर की मौत

मोतिहारी-मुजफ्फरपुर रेलखंड पर बलुआ ओवरब्रिज के पास सोमवार को मुजफ्फरपुर की ओर से आ रही बांद्रा एक्सप्रेस की चपेट में आने से मेडिकल रिप्रजेंटेटिव रवि कुमार सिंह (26) की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि रवि ईयर फोन लगाकर रेलवे ट्रैक क्रॉस कर रहा था। इस दौरान वह ट्रेन की चपेट में आ गया। रवि गोविंदगंज थाना क्षेत्र के झखरा गांव निवासी अशोक सिंह का पुत्र था। 29 अप्रैल को युवक की शादी होनेवाली थी।

बताया जा रहा है कि रवि नगर थाना क्षेत्र के आजाद नगर बलुआ में रहता था। सोमवार दोपहर बलुआ ओवरब्रिज के समीप अप रेलवे लाइन पर वह ट्रेन की चपेट में आ गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उसके सिर, नाक व मुंह से खून बह रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

अगली महीने होनेवाली शादी की तैयारी में जुटे परिजन घटना के बाद सदमे में हैं। नगर थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। रवि के पिता अशोक सिंह दारोगा के पद से बीते माह में सेवानिवृत्त हुए हैं। बड़ा भाई सौरभ कुमार सिंह एसएसबी का जवान है। वह यूपी के बलरामपुर में पोस्टेड है।