ईयर फोन लगाकर रेल ट्रैक पार कर रहा युवक ट्रेन से कटा, शादी की तैयारी के बीच एमआर की मौत
मोतिहारी में ईयर फोन लगाकर रेलवे ट्रैक क्रॉस कर रहे युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। 29 अप्रैल को एमआर रवि की शादी होने वाली थी। शादी की तैयारी में जुटे परिजन घटने के बाद सदमे में हैं

मोतिहारी-मुजफ्फरपुर रेलखंड पर बलुआ ओवरब्रिज के पास सोमवार को मुजफ्फरपुर की ओर से आ रही बांद्रा एक्सप्रेस की चपेट में आने से मेडिकल रिप्रजेंटेटिव रवि कुमार सिंह (26) की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि रवि ईयर फोन लगाकर रेलवे ट्रैक क्रॉस कर रहा था। इस दौरान वह ट्रेन की चपेट में आ गया। रवि गोविंदगंज थाना क्षेत्र के झखरा गांव निवासी अशोक सिंह का पुत्र था। 29 अप्रैल को युवक की शादी होनेवाली थी।
बताया जा रहा है कि रवि नगर थाना क्षेत्र के आजाद नगर बलुआ में रहता था। सोमवार दोपहर बलुआ ओवरब्रिज के समीप अप रेलवे लाइन पर वह ट्रेन की चपेट में आ गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उसके सिर, नाक व मुंह से खून बह रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
अगली महीने होनेवाली शादी की तैयारी में जुटे परिजन घटना के बाद सदमे में हैं। नगर थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। रवि के पिता अशोक सिंह दारोगा के पद से बीते माह में सेवानिवृत्त हुए हैं। बड़ा भाई सौरभ कुमार सिंह एसएसबी का जवान है। वह यूपी के बलरामपुर में पोस्टेड है।