Administrative reshuffle Bihar 4 IAS transfer Vandana Preyasi Secretary Welfare Department two given additional charge बिहार में प्रशासनिक फेरबदल; 4 IAS का तबादला, सचिव कल्याण विभाग बनीं वंदना प्रेयसी, दो को अतिरिक्त प्रभार, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Administrative reshuffle Bihar 4 IAS transfer Vandana Preyasi Secretary Welfare Department two given additional charge

बिहार में प्रशासनिक फेरबदल; 4 IAS का तबादला, सचिव कल्याण विभाग बनीं वंदना प्रेयसी, दो को अतिरिक्त प्रभार

नीतीश सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल करते हुए चार आईएएस का तबादला किया है। जबकि दो को अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। वंदना प्रेयसी को सचिव समाज कल्याण नियुक्त किया गया है। जबकि हरजोत कौर बम्हरा को पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया है।

sandeep हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाSun, 13 April 2025 06:19 PM
share Share
Follow Us on
बिहार में प्रशासनिक फेरबदल; 4 IAS का तबादला, सचिव कल्याण विभाग बनीं वंदना प्रेयसी, दो को अतिरिक्त प्रभार

राज्य सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के चार वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला कर दिया है और दो अधिकारियों को अतिरिक्त जिम्मेवारी सौंपी है। सामान्य प्रशासन विभाग ने रविवार को इसकी अधिसूचना जारी की। अधिसूचना के अनुसार, समाज कल्याण विभाग की अपर मुख्य सचिव (एसीएस) हरजोत कौर बम्हरा को पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की एसीएस बनायी गयी है। इसके साथ ही, उन्हें वर्तमान में मिले अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है। राजस्व पर्षद की अपर सदस्य डॉ. सफीना एएन स्थानांतरित करते हुए मगध प्रमंडल का प्रमंडलीय आयुक्त बनाया गया है।

साथ ही, उन्हें बिपार्ड गया के अपर महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी दी गयी है। जबकि, मगध प्रमंडल के प्रमंडलीय आयुक्त प्रेम सिंह मीणा को स्थानांतरित करते हुए राजस्व पर्षद का अपर सदस्य बनाया गया है। वहीं, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की सचिव वंदना प्रेयषी को स्थानांतरित करते हुए समाज कल्याण विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है। वे बिहार राज्य महिला विकास निगम के प्रबंध निदेशक के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगी। वहीं, वर्तमान में उन्हें मिले अतिरिक्त प्रभारों से मुक्त हो जाएंगी ।

सामान्य प्रशासन विभाग की अधिसूचना के अनुसार, पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह को उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। जबकि, बिहार भवन, नई दिल्ली में स्थानिक आयुक्त कुंदन कुमार को आधारभूत संरचना विकास प्राधिकार (आइडा), पटना के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वे पहले से निवेश आयुक्त , मुंबई्र और बिहार फाउंडेशन के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी तथा बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार (बियाडा) के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे हैं।