Bihar Hooch Tragedy: कूरियर से केमिकल की सप्लाई, शराबियों तक यूं पहुंची थी मौत की घूंट; 37 मौतों के बाद खुल रही परतें
Bihar Hooch Tragedy: शराब कांड में लापरवाही बरतने के आरोप में मशरक थाने के थानेदार इंस्पेक्टर धनंजय राय व भगवानपुर हाट थाना के थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर रमाशंकर साह को को सस्पेंड करने के अलावा दो अन्य चौकीदार पर गाज गिरने के बाद अभी अन्य पुलिस पदाधिकारी व चौकीदार की भूमिका की जांच की जा रही है।
Bihar Hooch Tragedy: बिहार में जहरीली शराबकांड के तार परत दर परत खुलते जा रहे हैं। एसआईटी ने स्पिरिट व केमिकल के आपूर्तिकर्ता को यूपी से और शराबकांड के मुख्य सरगना तक यूपी से पहुंची सामग्री को पहुंचाने वाले आरोपित को सारण के जनताबाजार से रविवार को गिरफ्तार किया। मामले में उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के भाटपार रानी थाना क्षेत्र के भिंड मिश्रवलिया गांव निवासी व श्री राम केमिकल फैक्ट्री का मालिक महेश गुप्ता स्पिरिट व केमिकल की आपूर्ति जनता बाजार थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तीपुर के रहने वाले दीपक चौधरी को जैसे ही कूरियर के माध्यम से होती थी वह उसे मंटू सिंह के पास भिजवा देता था। मंटू सिंह दीपक चौधरी की देखरेख में इसकी आपूर्ति स्थानीय वेंडरों को करता था। इन वेंडरों के माध्यम से ही शराब पीने वालोंतक पहुंचती थी। डीआईजी ने कहा कि इस मामले में संलिप्त कूरियर वाले को चिन्हित कर उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।
भगवानपुर हाट की शराब से ही सभी की हुई मौत
सारण जिले के मशरक , सीवान जिले के भगवानपुर हाट व गोपालगंज के क्षेत्र में अब तक 37 लोगों की मौत हुई है। इनमें सीवान में 28, सारण जिले में सात व गोपालगंज जिले में दो लोगों की मौत हुई है । ये लोग भगवानपुर हाट से ही आयी शराब पी कर मरे थे। डीआईजी ने बताया कि बिहार के डीजीपी के निर्देश पर दोनों जिले में दो टीमों का गठन किया गया है। जांच के लिए एक और दूसरी छापेमारी के लिए टीम गठित की गयी। ये टीमें लगातार कार्रवाई कर रही हैं। सारण व सीवान जिले में इस कांड को लेकर दो प्राथमिकियां दर्ज की गई हैं।
सारण व सीवान पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मंटू सिंह व कांड के अप्राथमिकी अभियुक्त दीपक चौधरी को पकड़ा है। दीपक जनता बाजार थाना क्षेत्र के पुरुषोतीपुर का रहने वाला है। इस मामले में 14 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। 26 लोग नामजद किए गए हैं। डीआईजी ने बताया कि दोनों जिले के पुलिस पदाधिकारियों ने बेहतर कार्य किया है। उत्तर प्रदेश व बिहार से सटे एक अन्य प्रदेश में एसआईटी टीम छापेमारी कर रही है।
अब तक जिन लोगों की हुई गिरफ्तारी
बली बिशनपुरा मशरक के शराब माफिया मंटू सिंह, नीतू, बली बिशनपुरा की कौशल्या देवी, रुदल मांझी, सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के बिलासपुर की शारदा देवी, रामावती कुंवर, रजनीकांत कुमार, महाना गांव के गोलू कुमार, उमेश मांझी, मराछी गांव की आभा कुमारी, कौड़िया बेसय टोला के गणेश सिंह, देवरिया जिले के भाटपार रानी भिंड मिश्र के महेश गुप्ता, जनता बाजार थाना क्षेत्र के पुरुषोतीपुर के दीपक चौधरी का नाम शामिल हैं। आत्म समर्पण करने वालों में मोतीलाल राय, छोटू मांझी, रविंद्र शाह शामिल हैं।
अन्य पुलिस व चौकीदार की भूमिका की भी होगी जांच
शराब कांड में लापरवाही बरतने के आरोप में मशरक थाने के थानेदार इंस्पेक्टर धनंजय राय व भगवानपुर हाट थाना के थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर रमाशंकर साह को को सस्पेंड करने के अलावा दो अन्य चौकीदार पर गाज गिरने के बाद अभी अन्य पुलिस पदाधिकारी व चौकीदार की भूमिका की जांच की जा रही है। आपको बता दें कि इसके पहले एसपी डॉ कुमार आशीष ने मशरक के एलटीफ प्रभारी , दो एएसआई व एक चौकीदार को पहले ही निलंबित कर दिया है।