AK 47 Weapons being brought from China to Bihar via Nagaland what NIA explain in charge sheet एके 47: चीन से हथियार नगालैंड के रास्ते लाए जा रहे बिहार, NIA ने चार्जशीट में क्या लिखा, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAK 47 Weapons being brought from China to Bihar via Nagaland what NIA explain in charge sheet

एके 47: चीन से हथियार नगालैंड के रास्ते लाए जा रहे बिहार, NIA ने चार्जशीट में क्या लिखा

विकास के कबूलनामे में यह कहा गया है कि उसने एके-47 हथियार के लिए 12 लाख रुपये अहमद अंसारी को दिए थे। जबकि बैंक अकाउट खंगालने पर इन लोगों ने 38 लाख का लेनदेन किया है।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाताMon, 19 May 2025 10:52 AM
share Share
Follow Us on
एके 47: चीन से हथियार नगालैंड के रास्ते लाए जा रहे बिहार, NIA ने चार्जशीट में क्या लिखा

नगालैंड के दीमापुर से बिहार में एके-47 सप्लाई करने वाला अहमद अंसारी और हथियार तस्कर विकास कुमार, हथियार खरीदने वाला देवमनी राय उर्फ अनीस संयुक्त रूप से दीमापुर के रणजीत दास से जुड़े थे। एनआईए की जांच में यह तथ्य सामने आया है। म्यांमार के रास्ते विदेशी एके-47 नगालैंड लाने के मामले में एनआईए अब दीमापुर के रणजीत दास की भूमिका की जांच कर रही है। एनआईए ने चार्जशीट और केस डायरी में इसका जिक्र किया है।

मामले की जांच कर रही एनआईए को यह भी आशंका है कि चीन से हथियार की खेप नगालैंड लाई जा रही है। इस बिंदू पर भी मामले की जांच चल रही है। अहमद अंसारी, विकास, सत्यम और देवमनी पर एके-47 हथियार के साथ ही विदेशी रेगुलर पिस्टल की सप्लाई करने की आशंका है। बड़े हथियारों की सप्लाई चेन को खंगालने में जांच एजेंसी जुट गई है।

ये भी पढ़ें:चौबे और ठाकुर को राहत नहीं, 6 साल पहले एके-47 की तड़तड़ाहट से दहल उठा था बैरिया

विकास और उसके साथियों के पास से मिले पांच मोबाइल में से जांच एजेंसी कई अहम जानकारी मिली है। उनके मोबाइल में एके-47 के अलावा विदेशी पिस्टल की तस्वीर भी मिली है। इससे आशंका जताई गई है कि सेना के अफसर और आईपीएस अधिकारियों को विशेष रूप से मिलने वाली ग्लॉक पिस्टल की तस्करी भी ये लोग कर रहे थे। इस पर रोक लगाने में जांच एजेंसी जुट गई है।

ये भी पढ़ें:बिहार में शराब और एके-47 का कॉकटेल, लिंक खंगाल रही NIA; बैंक खाते भी रडार पर

विकास के कबूलनामे में यह कहा गया है कि उसने एके-47 हथियार के लिए 12 लाख रुपये अहमद अंसारी को दिए थे। जबकि बैंक अकाउट खंगालने पर इन लोगों ने 38 लाख का लेनदेन किया है। इससे यह आशंका है कि जब्त हथियार के अलावा भी कई खेप दीनापुर से लाए गए हैं। यदि एके-47 की कीमत 12 लाख ही मान लें तो कम से कम तीन एके-47 आरोपितों ने लाई है। जेल में बंद आरोपितों पर चार्जशीट दाखिल करने के बाद मामले में आगे की कार्रवाई में एनआईए जुटी है।

ये भी पढ़ें:शहाबुद्दीन, AK 47 और अजय राय; डीपी ओझा की वो रिपोर्ट जिसने लालू की सत्ता हिला दी