बिहार में शराब और एके-47 का कॉकटेल, लिंक खंगाल रही NIA; बैंक खातों से खुलेगी सफेदपोशों की पोल
- अहमद अंसारी, विकास और देवमणि से रुपये लेने के बाद उसे नगालैंड के चार लोगों को भेजा था। उनके अकाउंट को भी एनआईए ने जांच के दायरे में लिया है। विकास मुजफ्फरपुर इलाके के कई शराब धंधेबाज और प्रॉपर्टी डीलर के संपर्क में रहा है।

मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार में एके-47 हथियार की तस्करी के नेटवर्क पर एनआईए ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। एनआईए ने तीनों आरोपितों के बैंक खातों के आधार पर लेनदेन करने वालों का अलग-अलग चार बैंकों से 10 खातों का ब्योरा लिया है। खातों से कई सफेपोशों की पोल खुल सकती है। हथियार के नेटवर्क में कई शराब के धंधेबाजों के शामिल होने के इनपुट मिले हैं।
एनआईए सभी से पूछताछ कर सकती है। यह बैंक खाते जेल में बंद आरोपित सरैया इलाके के विकास कुमार, फकुली के देवमणि और नगालैंड के दीमापुर से एके-47 की सप्लाई करने वाले अहमद अंसारी के हैं। अहमद अंसारी के नाम का अकाउंट दीमापुर स्थित बैंक से संचालित हो रहा था। तीनों आरोपितों के बैंक खातों में लेनदेन करने वालों के खाते का भी ब्योरा लिया गया है। एनआईए पूरे मामले में अब एक दर्जन लोगों से पूछताछ करेगी।
सूत्रों ने बताया कि अहमद अंसारी, विकास और देवमणि से रुपये लेने के बाद उसे नगालैंड के चार लोगों को भेजा था। उनके अकाउंट को भी एनआईए ने जांच के दायरे में लिया है। विकास मुजफ्फरपुर इलाके के कई शराब धंधेबाज और प्रॉपर्टी डीलर के संपर्क में रहा है। उनसे बैंक खातों में लेनदेन का ब्योरा भी एनआईए को मिला है। इसमें सरैया इलाके के कई सफेदपोशों से भी विकास लगातार संपर्क में रहा है। करीबियों के नाम के बैंक खातों में भी लेनदेन के साक्ष्य एनआईए तलाश रही है।
बीते माह एनआईए ने देवमणि और विकास के ठिकानों पर छापेमारी की थी। इसमें उसके कई करीबियों के बैंक खातों का भी नंबर लिया था। सभी खातों के लेनदेन को भी एनआईए खंगाल रही है। रुपये के लेनदेन के संबंध में सभी से पूछताछ भी की जाएगी। बता दें कि बीते साल सात मई को दीमापुर से लाई गई एके-47 मुजफ्फरपुर के फकुली थाना के मनकौली गांव से मुखिया पुत्र देवमणि के पास से बरामद हुई थी। पुलिस ने पहले मुजफ्फरपुर स्टेशन से विकास और सत्यम को एके-47 के बट और दूरबीन के साथ पकड़ा था। उन दोनों से पूछताछ के बाद एके-47 मिली और नगालैंड के दीमापुर से इसके सप्लायर अहमद अंसारी की जानकारी मिली थी। इसके बाद पुलिस टीम ने दीमापुर में छापेमारी कर अहमद अंसारी को गिरफ्तार किया था। अब इसी मामले में आगे के नेटवर्क को खंगालने के लिए एनआईए जांच कर रही है।